May 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी06जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[06/01, 1:17 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *गोंडा*

*UPPCL के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर पर FIR*

चीफ इंजीनियर उनके बेटे, ठेकेदार पर FIR

11वीं RGGVY योजना में हुए घपले में FIR

समाज कल्याण से जांच के बाद पड़ी तहरीर

समाज कल्याण की जांच में FIR के तीन कारण

100 मजरों की जांच में 36 के प्रमाण पत्र फर्जी

नोएडा की फर्म का अनुभव प्रमाण पत्र भी फर्जी

ठेकेदार ने इंजीनियर के बेटे को दी मर्सिडीज़ कार

UPPCL के रिटायर्ड मुख्य अभियंता एस.पी. करगेती

बेटे प्रतीक करगेती, ठेकेदार ओमवीर सिंह पर FIR.
[06/01, 1:17 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *रायबरेली*

*नगर पंचायत अध्यक्ष का जाति प्रमाण पत्र निकला फर्जी*

DM की जांच में पाया गया जाति प्रमाण पत्र फर्जी

सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था प्रमाण पत्र

चंदशेखर ने चुनाव में लगाया था फर्जी जाति प्रमाण पत्र

चंदशेखर रस्तोगी है सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष

DM ने चंदशेखर का जाति प्रमाण पत्र किया निरस्त

सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का फसा पेंज

चंद्रशेखर रस्तोगी का जा सकता है अध्यक्ष पद.
[06/01, 3:16 pm] +91 99562 82731: *प्रेडिकल के नाम पर छात्रों से अवैध धन की वसूली कर रहा जयंतीपुर स्थित डिग्री कालेज*

*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के जयंतीपुर स्थित डिग्री कॉलेज में पढ़ाने वाले छात्र छात्राओं से अवैध धन की वसूली विद्यालय प्रबंधन के गुर्गों द्वारा बेखौफ तरीके से की जा रही है जिसका एक ताजा मामला प्रकाश मे आया है जिसमे सैकड़ो छात्रों से प्रेडिकल के नाम पर प्रत्येक छात्र छात्राओं से प्रेडिकल के नाम पर 100 रु तथा एडमिट कार्ड मे 850 रु की अवैध वसूली की गयी है जिसकी जानकारी छात्रों ने मीडिया को देते हुए बताया है की यह डिग्री कालेज हम छात्रों के साथ प्रेडिकल तथा एडमिट कार्ड देने के नाम पर अवैध धन वसूली किया करता है जिस पर जनपद के उच्च जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अंकुश नहीं लगाया जा रहा है और ना तो सम्बन्ध इन्वर्सिट इस कालेज द्वारा की जाने वाली अवैध धन की वसूली पर अंकुश नहीं लगा रहा है । कालेज के द्वारा मनमाने तरीके से की जाने वाली अवैध धन की वसूली से छात्र छात्राएं काफी परेशान हो चुके हैं जिस ओर इन्वर्सिट तथा जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की है

[06/01, 5:18 pm] +91 99562 82731: *आधी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में बृद्ध महिला की आग मे जलकर मौत*

*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव मे आधी रात को घर के बगल बने छप्पर मे लगी संदिग्ध परिस्थितियों में आग से बृद्ध महिला की जलकर मौके पर मौत हो गयी ठंड का महीना है आधी रात को अचानक छप्पर में आग कैसे लगी यह रहस्य बरकरार है मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा

घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव निवासी शान्ती देवी उम्र लगभग 70 वर्ष पत्नी स्व० छोटेलाल रैदाश तीन लड़कों के साथ गांव के बाहर खेत मे घर बनाकर रहती थी बड़ा लड़का गरीब दास अपना परिवार घर पर छोंड़कर खुद व दोनो भाई शिवप्रसाद व रामप्रसाद परिवार सहित ईंट भट्ठे पर अलग अलग मजदूरी करते हैं जब कि छोटा लड़का शीतला प्रसाद जिसकी शादी अभी नही हुई वह गांव के पुराने मकान मे रहता है बृद्ध महिला रोज की तरह गरीब दास के यहां खाना खाकर छप्पर के नीचे सो रही थी शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे अचानक छप्पर धू धू कर जलने लगा लेकिन परिजनो को इसकी जानकारी नही हो पाई छप्पर से सौ मीटर दूरी बने नलकूप मे मौजूद रहे लोगों ने देखा और देखकर हो हल्ला किया तब तक और भी ग्रामीण इकट्ठा हो गये मौके पर पहुंचने के बाद देखा और आग को बुझाया तब तक शान्ती देवी की पूरी तरह से जलकर मौत हो गई थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी को दिया चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

[06/01, 6:45 pm] +91 96485 18828: *तहसीलदार के बाबू का बिगड़े बोल अधिवक्ता को चेम्बर से भगाया*

*चायल, कौशांबी* जिले के तहसीलों की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है तहसीलों में कार्यरत कर्मचारियों के लापरवाही दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही योगी आदित्यनाथ की सरकार जनसुनवाई के माध्यम से गरीब और आम जनता की सुनवाई कर उनका निस्तारण करने का अथक प्रयास कर रही ताकि आम जनमानस व गरीब जनता को समय से न्याय मिलता रहे लेकिन चायल तहसील में तैनात तहसीलदार के बाबू शैलेंद्र श्रीवास्तव के बिगड़े बोल से आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। आज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दिन चायल तहसील में जिले के आलाधिकारी जन सुनवाई करने पहुंचे उसी दौरान चायल तहसील में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता रिंकू पासी तहसीलदार के बाबू के पास ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के संबंध में गए तो आरोप है की वहां पर मौजूद बाबू एडवोकेट को कहते है तुम लात जूता खाने वाला काम करते हो और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उन्हें चेंबर से भगा दिया उक्त बाबू को तनिक भी डर नहीं की जिले के आलाधिकारी उसी तहसील में जनसुनवाई करने आए है अगर उनकी नजर इधर पड़ी तो क्या होगा जब जिले के आलाधिकारी के होते हुए भी उक्त बाबू को कोई डर नहीं अधिवक्ता को अपशब्द कह रहे है तो आम जनमानस के साथ कैसे पेस आते होंगे हालांकि उक्त अधिवक्ता ने जिलाधिकारी सुजीत कुमार से मिलकर लिखित शिकायती पत्र देकर उक्त बाबू के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।

[06/01, 6:45 pm] +91 96485 18828: *जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील चायल में सुनी जनशिकायतें निस्तारण की स्थिति बदतर*

*चायल कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने तहसील चायल में आमजन की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

समाधान दिवस में शिकायतकर्ता रामकरन निवासी ग्राम-नीबी शाना ने प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि उनको पट्टा दिया गया था, किन्तु अभी तक कब्जा नही दिलाया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता मैसूर अली निवासी ग्राम-बरक्कतपुर ने प्रार्थना पत्र देकर आवास की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। वही नगर पंचायत चरवा में मिले आवासों की हो रही बार-बार शिकायतो पर डूडा अधिकारी व नगर पंचायत ईओ को लगाई फटकार कहा जल्द से जल्द हो रही शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। अन्यथा कार्यवाही करने में देर नहीं लगेगी जिस पर डूडा अधिकारी व ईओ ने चुप्पी साधे रखा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र एवं उप जिलाधिकारी सौम्य मिश्रा नायब तहसीलदार अंकिता पाठक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

[06/01, 7:32 pm] +91 99560 44608: *झपकी लगने से खड़े ट्रेलर में जा घुसी स्कार्पियों एक की मौत एक लहूलुहान*

*कोखराज कौशाम्बी* प्रयागराज से फतेहपुर की तरफ जा रहे चार पहिया वाहन स्कार्पियो चालक कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के पास हाइवे पर खड़े ट्रेलर में स्कार्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया है जिससे स्कार्पियो के चिथड़े उड़ गए भयंकर हादसे में स्कॉर्पियो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि इस भयंकर हादसे में एक ब्यक्ति की हालत गंभीर हैं वाहन पर सवार अन्य लोगों को भी चोट लगी है हादसे की जानकारी मिलती ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी मौक़े पर पुलिस ने पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे में गंभीर घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली अंतर्गत स्कार्पियो चालक कल्लू उम्र 28 वर्ष वाहन स्वामी ज्ञानेंद्र तिवारी 35 वर्ष पुत्र हरिमोहन तिवारी शनिवार को स्कॉर्पियो से प्रयागराज गए थे ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ वाहन चालक शनिवार की शाम वापस खागा लौट रहे थे जैसे ही वाहन चालक कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के पास पहुंचे हाईवे पर खड़ी टेलर ट्रक से पीछे से स्कॉर्पियो टकरा गई थी हादसा इतना जोरदार था कि स्कॉर्पियो के चिथड़े उड़ गए दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया जब तक वाहन स्वामी ज्ञानेंद्र कुमार और वाहन चालक कल्लू को वाहन से बाहर निकला गया तब तक वाहन चालक कल्लू की मौत हो चुकी थी पुलिस ने वाहन चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घयल वाहन स्वामी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है मामले की सूचना पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को फोन से दे दी है

About The Author

Taza Khabar