अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या03नवम्बर23*अज्ञात वाहन की टक्कर से विछिप्त महिला की मौत
परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर में एक विछिप्त महिला की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पंचायत मटौली का पुरवा मोड़ पर शुक्रवार की भोर लगभग पांच बजे रोड क्रास कर रही एक विछिप्त महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना लोगों ने पटरंगा पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही पटरंगा थाना की हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर उसकी शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान ग्राम मटौली का पुरवा निवासी राम उजागर चौहान की पुत्री के रुप मे हुई।हाइवे चौकी प्रभारी ने परिजनों की मौजूदगी में पंचायत नामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की भोर में लगभग पांच बजे ग्राम मटौली निवासी राम उजागर चौहान की 25 वर्षीय पुत्री जो मानसिक रूप विछिप्त थी जिसकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई जिसके शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।बताया कि परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें