May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या02अप्रैल24*सैयदना बिलाल मस्ज़िद भेलसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन

अयोध्या02अप्रैल24*सैयदना बिलाल मस्ज़िद भेलसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन

अब्दुल जब्बार

अयोध्या02अप्रैल24*सैयदना बिलाल मस्ज़िद भेलसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन

इफ्तार के बाद मुल्क में अमन-चैन के लिए मांगी गई दुआ

भेलसर(अयोध्या)पवित्र रमजान माह के तीसरे अशरे का दौर चल रहा है।ऐसे में अधिक से अधिक सवाब हासिल करने के उद्देश्य से रोजेदारों को इफ्तार कराने का सिलसिला तेज हो गया है।हर रोज रूदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा हैं।इसी कड़ी में भेलसर चौराहा पर स्थित सैय्यदना बिलाल मस्जिद में सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ों लोगों ने एक साथ रोजा खोला।मगरिब की नमाज के बाद मुल्क में अमन शांति तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की गई।
मस्जिद के ईमाम मौलाना शब्बीर नदवी ने कहा कि सभी का फर्ज है कि रमजान में रोजा रखे इस महीने की बड़ी फजीलत है।रमजान का जितना महत्व धार्मिक है उतना ही वैज्ञानिक भी है।रोजा रखने वाले को दूसरों की भूख व प्यास का एहसास होता है लेकिन सिर्फ यह नहीं कि भूखा और प्यासा रहा जाए बल्कि अपनी सभी इच्छाओं पर काबू पाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी से आपसी प्रेम बढ़ता है।सभी धर्म के लोग एक साथ बैठकर भाईचारे का पैगाम देते हैं।गरीब व अमीर भी बिना भेदभाव के एक दूसरे के साथ रोजा खोलते हैं।मौलाना ने सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी को आपसी सौहार्द का बेहतरीन नमूना बताते हुए कहा कि एक साथ सैकड़ों लोगों का रोजा इफ्तार करना आज वक्त की जरूरत है।इसी बहाने एक ही दस्तरख्वान पर समाज के हर वर्ग व हर तबके के लोगों का बैठना बड़ी बात है जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने भागीदारी की।हर रोज किसी न किसी प्रतिष्ठान में सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा हैं।इस मौके पर डाक्टर शरीफ कुरैशी,डाक्टर शमीम कुरैशी,रुदौली दरगाह शरीफ़ के मंसूर मियां,डाक्टर मोहम्मद आरिफ,डाक्टर मो इमरान,डॉ मो सलमान,डॉ मो बिलाल,डॉ मो यूसुफ,शेख आफताब अनवर,मो ताहिर खान,हाजी अशफाक अहमद,असगर अली,मसूद अहमद,डॉ मुनीर उर्फ़ एहसान सहित सैकड़ो की संख्या में रोजेदार शामिल रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.