May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या02अप्रैल24*बच्चें भावी समाज के दर्पण- मोहम्मद राशिद

अयोध्या02अप्रैल24*बच्चें भावी समाज के दर्पण- मोहम्मद राशिद

अब्दुल जब्बार

अयोध्या02अप्रैल24*बच्चें भावी समाज के दर्पण- मोहम्मद राशिद

पीस कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों को वार्षिक परीक्षा फल किया गया वितरण

भेलसर(अयोध्या)बच्चें भावी समाज के दर्पण है जिन पर देश का भविष्य निर्भर होता है। छोटे छोटे बच्चों में सुसंस्कार समाज सेवा व राष्ट्रीयता की भावना को भरने और परवान चढ़ाने में अभिभावकों व शिक्षको की महत्पूर्ण भूमिका होती है।उक्त विचार पीस कांवेंट स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद राशिद खां ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस मौके पर अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद शमीम खां ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हर क्षेत्र में सफलता व समग्र विकास हासिल किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि बच्चें समाज की अमूल्य निधि है, और पाठशाला बच्चों को तराशने की कार्यशाला है।अध्यापकों द्वारा इसी कार्यशाला में बच्चों को तराशकर कोई डॉक्टर,इंजीनियर,राजनेता,समाजसेवी,बनता है और समाज की सेवा करता हैं और अपना व अपने मां बाप का नाम रोशन करता हैं।वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह में विद्यायल में संचालित सभी कक्षाओं से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र / छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस खास मौके पर हमेशा की तरह इस साल भी विद्यायल में अपना अहम योगदान देने वाले अध्यापिकाओं में प्रियंका रस्तोगी,ज्योति मिश्रा,नीरज कश्यप को विद्यायल परिवार की ओर से उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यालय के प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद समीम खां,रवि वर्मा,नीरज कश्यप,गणेश,शुभम्,शिवम्,अलका,कामनी, ज्योति मिश्रा,ज्योति शर्मा,सोनू यादव,सुरभि आदि विद्यायल परिवार के सभी अध्यापक/अध्यापिकाएं व वजाहत हुसैन,मोहम्मद शकील खां,मोहम्मद शाहिद खां,दानिश हुसैन,राहत खां,कदीर अहमद,ऐश मोहम्मद,राम सिंह आदि अभिभावक मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.