January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 22दिसम्बर 25*मरहूम मुबस्सिर हुसैन खां की याद में इकराम मंजिल परिसर में ऐतिहासिक सम्मान समारोह सम्पन्न

अयोध्या 22दिसम्बर 25*मरहूम मुबस्सिर हुसैन खां की याद में इकराम मंजिल परिसर में ऐतिहासिक सम्मान समारोह सम्पन्न

अयोध्या 22दिसम्बर 25*मरहूम मुबस्सिर हुसैन खां की याद में इकराम मंजिल परिसर में ऐतिहासिक सम्मान समारोह सम्पन्न

मुबस्सिर हुसैन खां अवॉर्ड से 15 महान विभूतियां हुई सम्मानित

भेलसर(अयोध्या)इंसानियत, समाजसेवा और सादगी की अमिट मिसाल रहे मरहूम मुबस्सिर हुसैन खां की याद में इकराम मंजिल कोठी,नेवरा परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा,समाजसेवा, पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 15 महान विभूतियों को ‘मुबस्सिर हुसैन खां अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
मरहूम मुबस्सिर हुसैन खां के परिजनों के अनुसार उनका जन्म वर्ष 1942 में एक तालुकदार घराने में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन को मज़लूमों,गरीबों,शोषितों और वंचितों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। लोगों की मदद करना उनकी फ़ितरत में शामिल था। महज़ 45 वर्ष की आयु में अक्टूबर 1991 में उनका इंतक़ाल हो गया,लेकिन उनके नेक कार्य आज भी समाज में जीवित हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री/विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।श्री रुश्दी ने कहा कि मरहूम मुबस्सिर हुसैन खां समाजवाद और इंसानियत के सच्चे पैरोकार थे। उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर और ज़रूरतमंद तबके को प्राथमिकता दी। मीडिया से बातचीत में रुश्दी मियां ने कहा कि ऐसी शख़्सियतें अपने अमल से हमेशा अमर रहती हैं और उनकी सोच आज की नई पीढ़ी के लिए मशाल-ए-राह है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पुत्री रोली यादव ने कहा कि मरहूम मुबस्सिर हुसैन खां का जीवन सादगी,सेवा और भाईचारे का प्रतीक था। उन्होंने कहा कि इंसान की असली पहचान उसके अच्छे कर्म होते हैं। इस तरह के सम्मान समारोह समाज में सौहार्द,एकता और सकारात्मक सोच को मजबूती देते हैं।
समारोह में रुदौली विधानसभा क्षेत्र सहित दूर-दराज़ से आए समाजसेवियों,शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों,पत्रकारों और युवाओं की भारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एहतिराम हुसैन ने सधे हुए और प्रभावशाली अंदाज़ में किया।
समापन अवसर पर आयोजक मुजम्मिल हुसैन ने सभी अतिथियों एवं सम्मानित महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मरहूम मुबस्सिर हुसैन खां की इंसानियत और सेवा के पैग़ाम को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर किए जाते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अब्दुल जब्बार एडवोकेट,सिराज खां,डॉ एहतिशाम हुसैन,नाजिश खां,पूर्व प्रधान इदरीश खां,पूर्व प्रधान कय्यूम अंसारी,डॉ अविनाश यादव,श्रेया पटेल,डॉ अनवर हुसैन,डॉ शब्बीर अहमद,जगदंबा श्रीवास्तव,रियाज़ अंसारीआदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।