अनूपपुर22जून24* मांगों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर ,लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे आज)
22 जून को अनूपपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष धनमती सिंह अपनी कुछ मांगों को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के बुलावे पर आज अपने सदस्यों के साथ जिला पंचायत पहुंची थी, जहां पर उनके द्वारा कुछ कामों में आसहमति जाहिर करने पर नाराज होकर अध्यक्ष अपने सदस्यों के साथ जिला पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई रात 8:00 बजे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल के संज्ञान पर आने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदासपुरी को धरना स्थल भेज कर मामला को सुलझाने को कहा, इस संदर्भ में श्री पुरी ने जिला पंचायत सीईओ से वार्ता करके मामले को आगामी एक हफ्ते में कर लेने के आश्वासन के बाद, आर ई एस के कार्यपालन यंत्री सुगंध प्रताप सिंह के लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया हुआ। उक्त धरने में अध्यक्ष धनमती सिंह के साथ दुर्गा पटेल, मालती गुप्ता, आराधिका सिंह, यशोदा सिंह ,राघवेंद्र प्रताप सिंह, केसर दास चंद्रा, सुनील एक्का भी मौजूद थे।

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*