हरियाणा9अक्टूबर24* तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ अब बीजेपी पहुंची 51 पर*
हरियाणा के चुनावी नतीजों ने बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है। इस बार आए नतीजों ने एक बार फिर सबको चौंका दिया। प्रदेश में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। 48 सीटें जीतने वाली बीजेपी प्रदेश में और मजबूत होते जा रही है। बीजेपी के विधायकों की संख्या अब 50 के पार हो गई है। दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद हिसार से चुनाव लड़ी सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब बीजेपी की विधायकों की संख्या 51 हो गई है।
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत