हरदोई11जून*निर्जला एकादशी के अवसर पर आरएन ज्वैलर्स एंड बैंकर्स के सौजन्य से लस्सी का वितरण किया गया
नगर के रेलवे गंज में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी निर्जला एकादशी के अवसर पर आरएन ज्वैलर्स एंड बैंकर्स के सौजन्य से लस्सी का वितरण किया गया
लस्सी वितरण न्यू गुप्ता खाद भंडार गुप्ता एजेंसीज के संयुक्त तत्वाधान में आज शहर के पीएनबी रोड रेलवे गंज में भव्य लस्सी का वितरण किया गया। लस्सी पीने वालों की लंबी लाइनें लगी रही लस्सी में विभिन्न मेवा एवं रूह अफजा का प्रयोग किया गया राहगीरों को रोक रोक कर तथा लोगों के वाहनों को रोककर लोगों को लस्सी पिलाई गई इस अवसर पर अश्वनी कुमार गुप्ता ,प्रकाश चंद गुप्ता ,आनंद गुप्ता, प्रेम प्रकाश गुप्ता, तुषार, सौरभ, अचल, सागर, अभय, राजीव गुप्ता, विजय गुप्ता, (विजय इन हाउस) शिवांशु गुप्ता, पीके गुप्ता, डब्लू गुप्ता आलू थोक, पंकज गुप्ता एडवोकेट समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे इस दौरान मधुर संगीत पर भजन चलते रहे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।