सहारनपुर6अक्टूबर24*थाना जनकपुरी,थाना मिर्जापुर,थाना सरसावा,थाना नानौता,थाना गागलहेडी एवम थाना बड़गांव प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को मिली दो मामलों मे जबरदस्त कामयाबी,एक बाईक चोर व लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाला गिरफतार*
*➡️इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम ने पकड़ा लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद रेप करने वाला,पकड़े गए युवक पर 3/4 पोक्सो एक्ट की कार्रवाई भी हुई*
*➡️इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस को मिली जबरदस्त कामयाबी,चोरी की बाईक के साथ मयंक गिरफ्तार*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने किया तार चोरी का मात्र दो घंटे मे सफल अनावरण,दो शातिर चोर 62,720 किलो ग्राम केबिल के साथ गिरफ्तार*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,3 मनचले युवक गिरफ्तार*
*➡️थाना नानौता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी सफलता,चोरी की बिना नम्बर प्लेट वाली बाईक के साथ वाहन चोर गिरफ्तार*
*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की दो शातिर अभियुक्तों पर बड़ी कार्रवाई,शांतिभंग में हुआ दोनों का चालान*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए पकड़ा धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का एक शातिर वारंटी,अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त कर उन्हें जेल की हवा खिलाने वाले *थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रणपाल सिंह ने अपनी बड़ी पुलिस टीम के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले मोबीन पुत्र इरफान निवासी मौलवी अब्दुल्ला वाली गली खानआलमपुरा को चेकिंग के दौरान जनकपुरी क्षेत्र से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इसकी गिरफ्तारी में पुलिस टीम को रात दिन एक करना पड़ा,तब कहीं जाकर इसकी गिरफ्तारी हुई।इस युवक पर पोक्सो एक्ट की कार्रवाई भी की गई।जबकि *इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर* की ही पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ा एक बाईक चोर,चोरी की बाईक भी हुई बरामद।आपको बता दें,कि पिलखनी जयन्तीपुर थाना सरसावा निवासी पंकज कुमार ने थाना जनकपुरी में एक तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात वाहन चोरों पर बाजोरिया रोड स्थित डीके शर्मा नर्सिंग होम से उसकी बाईक चोरी होने का आरोप लगाया था।जिस मामले पर *इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर* ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर बाईक चोरों की तलाश में लगा दी।आपको बता दें,कि आज सुबह थाना जनकपुरी के उपनिरीक्षक प्रेमराज सिंह द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ जिला चिकित्सालय के पीछे वाले रोड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी,कि अचानक एक बाईक सवार युवक चेकिंग करती पुलिस टीम को देख,अपनी बाईक सहित पीछे के पीछे भाग खड़ा हुआ,जिसे पुलिस टीम ने चोरी की बाईक सहित धर दबोचा।पकड़े गए इस बाईक चोर मयंक उर्फ मोन्टी पुत्र मनीष कुमार निवासी पटना उर्फ नयाबांक थाना चिलकाना ने पुलिस टीम को बताया,कि यह बाईक उसने डीके शर्मा नर्सिंग होम बाजोरिया रोड से चुराई थी तथा वह वाहन चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देता है।इसके अतिरिक्त *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नितिन कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान गांव कासमपुर से दो शातिर चोरों शराफत पुत्र दिलशाद एवम मुन्तजीर पुत्र यासीन दोनों ही निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर उर्फ नानूवाला को ग्लोकल यूनिवर्सिटी से चोरी किए गए 62,720 किलो ग्राम चोरी केबिल के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि चोरी की रिपोर्ट के बाद थाना मिर्जापुर पुलिस ने इस चोरी का मात्र दो घंटे में किया सफल अनावरण।हम आपको यह भी बता दें,कि इन दोनों शातिर चोरों ने देहात क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों की नाक दम कर रखा था,और यही नहीं इन शातिर चोरों ग्लोकल यूनिवर्सिटी को भी चोरी का निशाना बनाया था,जिन्हें *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* की पुलिस टीम ने मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया।और यही नहीं *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रामबीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम कांस्टेबल राजू सिंह,देवेन्द्र शर्मा एवम विराट के सहयोग से बाजार में गस्त के दौरान तीन मनचले युवको प्रिंस पुत्र सुलेखचंद,काशी विश्वनाथ पुत्र जग्गू एवम पिंकी कुमार पुत्र भूषण तीनों ही निवासी कस्बा सरसावा को आती जाती लड़कियों के साथ सरेआम लड़कियों से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा।सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।आपको बता दें,कि अभी चार दिन पूर्व भी *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीमें तीन मनचले युवको को जेल भेज चुकी है।और यही नहीं *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम ने पकड़ा चोरी की बाईक के साथ बाईक चोर।आपको बता दें,कि किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा सितम्बर माह में क़स्बा नानौता निवासी मौहम्मद गुलफामकी बाईक चोरी कर ली गई थी।जिसकी रिपोर्ट मौहम्मद गुलफाम द्वारा थाना नानौता में लिखा दी गई थी, रिपोर्ट दर्ज होते ही *थानाध्यक्ष अमित नागर* ने एक टीम का गठन कर वाहन चोरों की तलाश में लगा दी।जिस मामले में में सब इंस्पेक्टर निप्पी सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस वाहन चोर इमरान पुत्र नानू उर्फ नूर मोहम्मद निवासी मौहल्ला गुजरान कस्बा गंगौह को बिना नम्बर प्लेट वाली बाईक के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।पकड़े गए इस शातिर वाहन चोर का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है।इसके अलावा *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तों सौरभ पुत्र कल्लू एवम मिन्टू पुत्र बीरू दोनों ही निवासी ग्राम नन्हैडा बेद बेगमपुर का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि यह दोनो अभियुक्त आपस में लड़ाई झगड़ा कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था खराब करने का प्रयास कर रहे थे,जिन्हें मोके पर पंहुची पुलिस टीम ने समझाने बुझाने का भी प्रयास किया,और वह जब नहीं माने तो हारकर पुलिस को इन दोनों का शांतिभंग में चालान करना पड़ा।जबकि *थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए आज जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के एक शातिर वारंटी राहुल पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम अकबरगढ थाना चरथावल मुजफ्फरनगर स्थित उसके घर पर छापेमारी करते हुए गिरफतार किया।पकड़े गए इस शातिर वारंटी के अपराधिक आंकड़े भी चौंकाने वाले मिले।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
औरैया25मार्च25*ये दुल्हन तो मेरठ वाली मुस्कान रस्तोगी से भी दो हाथ आगे निकली
लखनऊ25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण