सहारनपुर26अगस्त24*सहारनपुर जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट।
*➡️थाना देहात कोतवाली,थाना सदर बाजार,थाना सरसावा,थाना मिर्जापुर,थाना तीतरो,थाना रामपुर मनिहारान एवम थाना जनकपुरी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीमो की 3 बड़ी कार्रवाई,वाहन चोर,महिला से रेप करने वाला एवम नशा तस्कर गिरफतार*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,,2 बाईक चोर,चोरी की 2 बाईकों के साथ गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम को मिली एक और बड़ी सफलता,,महिला से रेप करने वाला वहशी दरिंदा गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम ने पकड़ा नशा तस्कर,1200 नशे की गोलियां बरामद*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,,चोरी की स्कूटी के साथ वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीमों की तीन शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,,34 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ शराब तस्कर गिरफतार*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी ने पकड़ा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला*
*➡️थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा शांतिभंग करने वाला*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की भी बड़ी कार्रवाई,लड़की से रेप करने पकड़ा,,एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने तीन का शांतिभंग में किया चालान*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर के दिशा निर्देश पर अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी*
*सहारनपुर*/
अपराध करने वाला छोटा हो या बड़ा *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीमों से बचकर निकल जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता।कल शाम भी *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा एवम सुदेश पाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल कपिल राणा,कांस्टेबल सोनवीर व अमित कुमार के साथ चैकिंग के दौरान ग्राम मढ़ से पहले ढमौला नदी पुल के पास दो बाईक सवार वाहन चोरों आर्यन पुत्र पहल सिंह एवम निशांत पुत्र अशोक निवासी ग्राम तिवाया थाना गागलहेडी को उस समय पकड़ा जब चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह दोनो बाईक सवार पीछे ही रूक गये तथा अपनी अपनी बाईक को पीछे ही मोड़कर भागने लगे,जिनका पीछा करते हुए साहसिक पुलिस टीम ने इन दोनों को घेरकर पकड़ लिया।पकड़े गए इन बदमाशों के पास दोनों ही बाईक चोरी की निकली।जबकि *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शेखपुरा कदीम चौकी प्रभारी गुलाब तिवारी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान टपरी अड्डे के पास से एक ऐसे वहशी दरिंदे शेखर उर्फ बोबी पुत्र प्रमोद कुमार निवासी टपरी अड्डा को गिरफतार किया,जिसने जुलाई माह में एक महिला को अपनी हवश का शिकार बनाया और फरार हो गया,जिसे *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम ने पकड लिया।इसके अलावा *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चैकिंग के दौरान गुलदस्ता कालोनी बेहट रोड से नशे की गोलियों का अवैध कारोबार करने वाले एक नशा तस्कर इरफान पुत्र दिलशाद निवासी दानिश कालोनी को 1200 नशीली की गोलियो के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अतिरिक्त *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार व मुकेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चैकिंग के दौरान मिशन कंपाउंड के पास से एक वाहन चोर अमित पुत्र अजीत निवासी चर्च मिशन कम्पाउन्ड को चोरी की एक स्कूटी के साथ किया गिरफतार।इस स्कूटी की चोरी की रिपोर्ट गत दिनों श्रीराम विहार देहली रोड निवासी संदीप कुमार ने थाना सदर बाजार में लिखाई थी, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* ने सख्त एक्शन लेते हुए इस स्कूटी चोर को स्कूटी सहित पकड़ लिया।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने तीन अलग अलग मामलो में तीन शराब माफियाओं की गिरफ्तारी करते हुए 34 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की।सबसे पहले *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया मुकेश पुत्र पहल सिंह निवासी गांव शाहजहांपुर को 11 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा। *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने काका पुत्र नरेश शहाजहापुर को 11 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया।जबकि इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान शहाजहापुर रेलवे फाटक चिलकाना रोड एक और शराब तस्कर अजय पुत्र नरेश निवासी ग्राम शहाजहापुर को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा।जबकि *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक महिला के साथ रेप के मामले में फरार चल रहे युवक मुन्तजिर पुत्र नूरदीन निवासी कासमपुर को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोहन सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले एक अभियुक्त सन्नी पुत्र इसम सिंह निवासी गांव डुभन किशनपुरा का शांतिभंग में किया चालान।जबकि *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से एक ऐसे वहशी दरिंदे को पकड़ा,जिसने एक नाबालिग लड़की के साथ रेप कर अश्लील विडियो एवम फोटो वायरल करने की धमकी देकर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर जान से मार डालने की धमकी देना।इस युवक विकास पुत्र मदन लाल उर्फ अख्खन निवासी सूबरी मेहराब को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।और यही नहीं *इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी* की ही पुलिस टीम आनन्दपाल सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सुरेन्द्र सिंह पुत्र किरण सिंह निवासी गांव बढ़ौली दुलीचंदपुर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विवेक वैधवान एवम शैलेन्द्र सिरोही ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए 3 लोगों सुर्यकांत पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम चकहरेटी निकट रविदास मंदिर वाली गली,बिलाल पुत्र गुड्डू उर्फ कलीम निवासी नूर बस्ती बड़ी मस्जिद के पास कोतवाली नगर एवम मोनू पुत्र राकेश निवासी माहिपुरा हाल निवासी जानकीधाम कालोनी जनता रोड का शांतिभंग में किया चालान।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
अनूपपुर10नवम्बर24*धान फसल की कटाई उपरांत नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जारी किए आदेश
अनूपपुर10नवम्बर24*माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी मंदिर में हुआ संपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने लिया भाग