सहारनपुर03जून25*अवेध तमंचे के साथ फोटो वायरल करने पर युवक गिरफ्तार।
🔶नानौता /सहारनपुर- सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत ने युवाओं को अपराधी बना दिया। अपने साथियों व सोशल मीडिया पर रोब जमाने के लिए तमंचे के साथ फोटो वायरल करना युवाओं को बर्बाद कर रहा है। भारत सरकार ने इस पर सख्त पाबंदी लगाई है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल नहीं करेगा मगर फिर भी लोग अवेध तमंचे के साथ फोटो वीडियो वायरल करने से बाज नहीं आते। इसी क्रम में थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने विशाल पुत्र नरेश ग्राम उमाही राजपूत को कानून का पाठ पढ़ाते हुए अवेध तमंचे के साथ जेल भेजा है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विशाल ने रोब जमाने के लिए अवेध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया था जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है।

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग