वाराणसी27अक्टूबर23*डीएम एस राजलिंगम ने किया तहसील पिंडरा का औचक वार्षिक निरीक्षण*
डीएम एस राजलिंगम ने शुक्रवार को तहसील पिंडरा का औचक वार्षिक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान तहसील पिंडरा अध्यक्ष और महामंत्री के नेतृत्व में वकीलों ने डीएम से तहसील परिसर में वाहन स्टैंड,न्यायालय की कमी,पानी की समुचित व्यवस्था, शौचालय के साफ सफाई, सहित,मुकदमों के साथ अन्य बिंदुओं को रखा जिसपर डीएम ने आश्वस्त करते हुए जल्द से जल्द इसपर कार्य करने के लिए कहा,वही इस दौरान डीएम ने राजस्व अभिलेखागार सहित परिसर का निरीक्षण भी किया
इस दौरान एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा,तहसीलदार विकास पाण्डेय, स्टोनो प्रदीप मौर्या,पेशकार अरविंद विश्वकर्मा,सुनील पेशकार,शंकर पेशकार,राजकुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें