वाराणसी27अक्टूबर23*डीएम एस राजलिंगम ने किया तहसील पिंडरा का औचक वार्षिक निरीक्षण*
डीएम एस राजलिंगम ने शुक्रवार को तहसील पिंडरा का औचक वार्षिक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान तहसील पिंडरा अध्यक्ष और महामंत्री के नेतृत्व में वकीलों ने डीएम से तहसील परिसर में वाहन स्टैंड,न्यायालय की कमी,पानी की समुचित व्यवस्था, शौचालय के साफ सफाई, सहित,मुकदमों के साथ अन्य बिंदुओं को रखा जिसपर डीएम ने आश्वस्त करते हुए जल्द से जल्द इसपर कार्य करने के लिए कहा,वही इस दौरान डीएम ने राजस्व अभिलेखागार सहित परिसर का निरीक्षण भी किया
इस दौरान एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा,तहसीलदार विकास पाण्डेय, स्टोनो प्रदीप मौर्या,पेशकार अरविंद विश्वकर्मा,सुनील पेशकार,शंकर पेशकार,राजकुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,