वाराणसी16अक्टूबर24*रेड स्टोन इवेन्ट की तरफ से डाडिया का आयोजन
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी ।रेड स्टोन इवेन्ट की तरफ से डाडिया नाइट का आयोजन सिगरा स्थित एक लान मे किया गया। आयोजन की शुरुवात रुबी राय, तान्या सिंह कृष्णा मिश्रा शंशाक शेखर ने दीप प्रज्वलित करके किया
संयोजिका रूबी लाय ने कहा कि , इस तरह का आयोजन जीवन मे उर्जा का संचार कर देता है, अपने व्यस्त जीवन से लोग समय निकाल कर लोग मनोरंजन करते है।
डाडिया नाइट मे हजारो की संख्या मे उपस्थित सहे। सभी अपने हाथो मे डाडिया लेकर खनकाते रहे और गरबा का आंनद लेते रहे। एक से बढकर एक गाने पर थिरकते रहे।
न वयुगल जोड़ों दंपति लडके लडकिया गाने पर थिरकते रहे । वहीं महिलाओं ने वहां लगे विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा ओर सेल्फी लेते रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक वातावरण, युगल डांडिया व डांडिया पार्टी द्वारा कोरियोग्राफी रहा। वहीं बच्चों व पति पत्नियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
आये हुए लोगो का आभार कार्यक्रम समिति शंशाक शेखर ने दिया।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें