लखनऊ9अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दिए सख्त निर्देश, भ्रष्टाचार के आरोपी 2 डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश, प्रमुख सचिव चिकित्सा को कार्रवाई के निर्देश दिए, वित्तीय अनियमितताओं के दोषी मिले दोनों डॉक्टर, ACMO बिजनौर, ACMO मुजफ्फरनगर का वेतन रोकने के निर्देश
➡लखनऊ- किसान पथ पर कंटेनर में लगी भीषण आग, गुवाहाटी जा रहे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की गाड़ियां कई घंटो से आग बुझा रहीं, ट्रक में खाद्य सामग्री के साथ अल्युमिनियम पाउडर , जेसीबी से मिट्टी डालकर बुझाई जा रही है आग , लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- CMS गोमती नगर विस्तार ब्रांच के बच्चे हुए थे घायल, अस्पताल में भर्ती बच्चों को देखने पहुंचीं थीं प्रिंसिपल, अधिकतर बच्चों को इलाज के बाद घर भेजा गया, मेदांता एवं लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए गए थे बच्चे, निजी वैन में CMS स्कूल के बच्चे हादसे में हुए थे घायल, गोसाईंगंज के अहिमामऊ के पास हुआ था हादसा.
➡लखनऊ – सरोजनी नगर में हुई महिला की हत्या का खुलासा, बुजुर्ग महिला की प्रेमी-प्रेमिका ने की थी हत्या, किराए पर रहने वाली महिला-प्रेमी की गिरफ्तारी, 5 अगस्त को एलडीए कॉलोनी में हुई थी हत्या, बुजुर्ग महिला की हाथ पैर बांधकर की थी हत्या, पुलिस ने सूरज यादव,अर्चना को किया गिरफ्तार.
➡मुजफ्फरनगर – भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान, 9 अगस्त राष्ट्रीय क्रांति दिवस घोषित हो-टिकैत, MSP गारंटी कानून, हमारी मांग- राकेश टिकैत, देश की हुकूमत, देश का राजा तिरंगा यात्रा रोक रहा, आने वाले टाइम में धरने प्रदर्शन पर बैन होगा-टिकैत, विनेश फोगाट भारत सरकार की साजिश से हारी- टिकैत, भारत सरकार से लेकर स्टाफ तक की साजिश -टिकैत, इसी ग्राउंड में विनेश फोगाट का हम स्वागत करेंगे-टिकैत, जहां भी ट्रैक्टर रोके गए वहां DM ऑफिस पर धरना होगा, फर्रुखाबाद,गाजियाबाद,मैनपुरी,एटा में ट्रैक्टर रोके गए-टिकैत.
➡बरेली- बरेली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने साइको किलर को किया गिरफ्तार, महिलाओं की साड़ी से गला घोंटकर करता था हत्या, खुलासे के लिए 22 टीमों का गठन किया गया था, 25 किमी एरिया में 1500 CCTV के फुटेज खंगाले गए, बरेली जिले में 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, महाराष्ट्र भेजकर सीरियल किलर को लेकर स्टडी की गई, साइको किलर कुलदीप ने 6 घटनाओं को कबूला, शाही थाना क्षेत्र के बुझिया माइनर से हुई गिरफ्तारी.
➡हरदोई- पुलिस अधीक्षक ने 7 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के बेटे के साथ हुई थी लूट, बदमाशों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम, धनंजय की सुरक्षा में तैनात रहते हैं 7 पुलिसकर्मी, अबतक बदमाशों को पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार, ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसकर्मी निलंबित, मामले की सीओ बिलग्राम को सौंपी गई जांच
➡मथुरा- दबंगों के कहर का वीडियो आया सामने, पुलिस के सामने लाठी लाठी- डंडे,ईंट से पीटा , एक दुकान को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, 3 लोग घायल, घायलों को अस्पताल भेजा गया, 11 नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, 1 व्यक्ति गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस , थाना कोसीकला इलाके के जाव गांव की घटना
➡आगरा- तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, बस ने सड़क किनारे चल रहे स्कूली बच्चों को रौंदा , हादसे में एक बच्चे की मौके पर हुई दर्दनाक मौत , तीन घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रहे थे बच्चे , आक्रोशित परिजनों ने बस में की तोड़फोड़, लगाया जाम, पुलिस ग्रामीण और परिजनों को समझाने में जुटी, फतेहाबाद थाना क्षेत्र के बाबा की तिवरिया का मामला
➡शामली- आबकारी विभाग के इंस्पेक्टरों के CUG नंबर बंद, कैराना इंस्पेक्टर हेमंत पांडेय नहीं उठाते CUG फोन, शामली इंस्पेक्टर अशोक कुमार का CUG नंबर बंद है, इंस्पेक्टर झिंझाना महिमा चौधरी का भी CUG बंद, ड्यूटी के समय भी आबकारी विभाग के नंबर बंद हैं
➡महराजगंज- आरटीओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी का मिला शव, कर्मचारी का फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी, कार्यालय कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था मृतक, मृतक अतुल के रूम पार्टनर ने पुलिस को दी सूचना, लिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी, सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर का मामला
➡महराजगंज- महिला कांस्टेबल के अवैध संबंधों का मामला, महिला कांस्टेबल का 1 कांस्टेबल से अफेयर-पति, दोनों को अलग-अलग थानों पर तैनात किया गया, एसपी ने दोनों को अलग-अलग थाने पर तैनात किया, पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई- एसपी, मामले में प्रारंभिक जांच शुरू- एसपी, शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा था पति
➡हरिद्वार- कांग्रेस ने शुरु की कॉरिडोर विरोध यात्रा, प्रस्तावित हर की पैड़ी कॉरिडोर का विरोध, हर की पैड़ी से यात्रा की हुई शुरुआत, 9 से 14 अगस्त तक चलेगी विरोध यात्रा, कॉरिडोर पर सरकार,प्रशासन की स्थिति स्पष्ट नहीं- कांग्रेस, कॉरिडोर का ब्लूप्रिंट लोगों के सामने रखे सरकार- कांग्रेस
➡पीलीभीत- जिला पंचायत क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का सिलसिला जारी, AMA हरमीक सिंह की अवैध कॉलोनाइजरों पर मेहरबानी, कई दर्जन अवैध कालोनियों,एक पर भी नहीं हुई कार्रवाई, जिला पंचायत, कॉलोनाइजरों की डीकेट,कॉलोनियां विकसित, बरखेड़ा, बिलंसडा, पूरनपुर समेत कई जगह अवैध कालोनी
➡मेरठ- युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, घर के बाहर टहल रहे युवक पर जानलेवा हमला, दर्जनभर युवकों ने युवक पर किया जानवेला हमला, बाइक की साइड लगने पर हुआ था विवाद, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, CCTV में क़ैद घटना पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, एक सप्ताह अस्पताल में भर्ती रहा युवक, थाना लालकुर्ती क्षेत्र के लालकुर्ती का मामला
➡मेरठ- युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, घर के बाहर टेहल रहे युवक पर जानलेवा हमला, दर्जनभर युवकों ने युवक पर किया जानवेला हमला, बाइक की साइड लगने पर हुआ था विवाद, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, CCTV में क़ैद घटना पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, एक सप्ताह अस्पताल में भर्ती रहा युवक, थाना लालकुर्ती क्षेत्र के लालकुर्ती का मामला
➡चित्रकूट- छात्र कीचड़ वाले रास्ते से निकलने को मजबूर, कीचड़ से गुजरते छात्रों का वीडियो हो रहा वायरल, बरसात में स्कूली छात्र कीचड़ से गुजरने को मजबूर, जिले में जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे कोई ध्यान, कर्वी तहसील के परसौंजा गांव का बताया जा रहा वीडियो
➡सुल्तानपुर- AAP सांसद संजय सिंह को आज कोर्ट में होना था पेश, जज के छुट्टी होने पर नहीं हो सकी मामले में सुनवाई, संजय सिंह को 23 साल पुराने मामले में होना था पेश, संजय सिंह, अनूप संडा सहित 6 लोगों को करना होगा सरेंडर, MP-MLA कोर्ट की निचली अदालत ने 3 माह की सजा सुनाई थी, सेशन कोर्ट द्वारा अपील खारिज करने पर आज करना था सरेंडर, बिजली पानी सहित तमाम जनसमस्याओं को लेकर किया था प्रदर्शन
➡कन्नौज- पूर्व प्रधान पर लगाया दिव्यांग ने ज़मीन हड़पने का आरोप, भाई से जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कराने का आरोप, दिव्यांग संगठन के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहार, गुरसहायगंज के किदवई नगर का है पीड़ित छुट्टन अली, सौरिख में बेशकीमती जमीन हथियाने का लगाया आरोप
➡चित्रकूट-रजिस्ट्री विभाग में दलालों के जमावड़ा का मामला, डीएम शिवशरणप्पा जी एन ने खबर का लिया संज्ञान, एडीएम और एसडीएम ने रजिस्ट्री कार्यालय में छापा मारा, कार्यालय में छापा मारकर संदिग्धों से की गई पूछताछ, बिना काम के कार्यालय के अंदर एंट्री न देने के दिए निर्देश, कर्वी उप निबंधक कार्यालय का मामला
➡रायबरेली- सपा ने नौजवान जागरूकता अभियान की शुरुआत की, क्रांति दिवस के अवसर पर की अभियान की शुरुआत, बेरोजगारी, पेपर लीक मामले में युवाओं को जागरुक करेगी , कॉलेज, कोचिंग संस्थान जाकर जागरुक करेंगे कार्यकर्ता, सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
➡चित्रकूट- , रजिस्ट्री विभाग में दलालों के जमावड़ा का मामला, डीएम शिवशरणप्पा जी एन ने खबर का लिया संज्ञान, एडीएम और एसडीएम ने रजिस्ट्री कार्यालय में छापा मारा, कार्यालय में छापा मारकर संदिग्धों से की गई पूछताछ, बिना काम के कार्यालय के अंदर एंट्री न देने के दिए निर्देश, कर्वी उप निबंधक कार्यालय का मामला
➡बदायूं – सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत का मामला, गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम, सपा विधायक बृजेश यादव ने परिवार को दी सांत्वना, एक साथ उठी परिवार के तीन लोगों की अर्थी, थाना धनारी क्षेत्र में हुआ था सड़क हादसा, उघैती के गांव कला छिबऊ कला निवासी था परिवार.
➡बस्ती- कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पहुंचे बस्ती, काकोरी कांड की शताब्दी समारोह में पहुंचे थे मंत्री, वक़्फ बोर्ड संसोधन बिल पर विपक्ष पर साधा निशाना, मनमानी रोकने के लिए ये बिल लाया गया- ओपी राजभर, जिलाधिकारी को पावर देना गलत नहीं है-ओपी राजभर, सपा,बसपा कांग्रेस ने हिस्सा लुटा- ओपी राजभर, किस मुंह से ये बोलते है समझ में नहीं आता है-राजभर, प्रमोशन में आरक्षण सपा ने ख़त्म किया था- ओपी राजभर.
➡कानपुर- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में फेल को पास कराए जाने का खेल, यूनिवर्सिटी के कर्मचारी पर कल्याणपुर थाने में FIR दर्ज, सीएसजेएमयू प्रबंधन ने दर्ज कराई एफआईआर, कुलपति के निर्देश पर गठित हुई जांच कमेटी, पुलिस ने अंकपत्र मामले में शुरू की जांच पड़ताल
➡प्रतापगढ़- केस दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी, 9 माह पहले कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था केस, फरियादी ने आरोपी भाजपा नेता के ऊपर लगाए गंभीर आरोप, निर्माण कार्य के दौरान भाजपा नेता ने की थी पिटाई, थाने पर सुनवाई न होने का आरोप,पीड़ित पहुंचा SP ऑफिस, एसपी ने मामले की जांच सीओ रानीगंज को सौंपी, रानीगंज थाना इलाके के लच्छीपुर बाजार का मामला.
➡प्रयागराज- प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, बांग्लादेश की हालत को चिंताजनक- केशव प्रसाद मौर्य, भारत सरकार का ध्यान बांग्लादेश के हालात पर हैं-केशव, बांग्लादेश जैसी परिस्थितियों को देखते हुए मजबूत भारत जरुरी-केशव, विपक्षी दलों पर भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा.
➡मऊ – मंत्री एके शर्मा ने 21 करोड़ की कार्य योजनाओं का किया शिलान्यास, मऊ को 12, घोसी तहसील क्षेत्र में 9 करोड़ की कार्य योजना, काकोरी कांड दिवस पर जनपद मऊ पहुंचे थे मंत्री एके शर्मा, मऊ के पालिका कम्युनिटी हॉल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन.
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर किया पोस्ट, टनकपुर में बहाव के कारण वाहन बहने का समाचार मिला, स्थानीय प्रशासन को बचाव कार्य में तेजी के निर्देश- सीएम, घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने के निर्देश- CM धामी, SDRF, पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रही- सीएम धामी
➡देहरादून- कालसी-चकराता मार्ग पर जानलेवा सफर को लोग मजबूर, मुख्य मार्ग से करीब 300 मीटर ऊपर अटका बड़ा पत्थर, कालसी तहसील, PWD विभाग कागजी कार्रवाई में जुटा, कोई विभाग पत्थर को हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया, SDM कालसी ने PWD विभाग को 7 दिन का दिया समय, THDC के एक्सपर्ट की मदद ले रहा है PWD विभाग , मुख्य मार्ग से जौनसार बाबर के 400 गांव के लोग जुड़े, इसी वजह से यहां सबसे बड़ा खतरा राहगीरों पर बना है.
➡दिल्ली- राज्यसभा में भड़कीं सपा सांसद जया बच्चन, पति अमिताभ का नाम जुड़ने से भड़कीं जया बच्चन, सभापति के बोलने के अंदाज पर जया ने टिप्पणी की, कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज, एक्सप्रेशन समझती हूं – जया, सभापति गलत तरीके से बात करते हैं- जया बच्चन, आपका बात करने का लहजा ठीक नहीं- जया बच्चन, राज्यसभा में सभापति और जया बच्चन में बहस, धनखड़ मुझे डांटने वाले कौन होते हैं- जया बच्चन
➡दिल्ली- BJP सांसद बांसुरी स्वराज का बयान, मनीष सिसोदिया को डिले के आधार पर बेल मिली- बांसुरी, जमानत मिलने का मतलब वो दोषमुक्त नहीं हैं- बांसुरी, पासपोर्ट जमा करेंगे, हर हफ्ते पुलिस के पास जाएंगे- बांसुरी
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है