लखनऊ7अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- दबंग ने युवक को चाकू मार कर किया घायल, कटरा का रहने वाला बताता गया घायल युवक, घायल सूरज और आरोपी अर्जुन में था विवाद, सुशांत गोल्फ सिटी की खुर्दही बाजार का मामला, घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, घायल व्यक्ति के परिजनों ने थाने में दी तहरीर , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की.
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की प्रेस वार्ता, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रेस वार्ता, 15 अगस्त दूर नहीं है- ब्रजेश पाठक, 7-8 अगस्त को मंडल स्तर पर चर्चा होगी-ब्रजेश, ‘प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा तिरंगा यात्रा निकालेंगे’, ‘12 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई होगी’, ‘14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा’
➡लखनऊ-मंडल दिवस पर कांग्रेस ने किया गोलमेज सम्मेलन, सम्मेलन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद, कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर शाहनवाज आलम मौजूद, जातिगत जनगणना से सभी को मिलेगा अधिकार-गुर्जर, BJP पर कांग्रेस बनाएगी जनगणना को लेकर प्रेशर-गुर्जर, कांग्रेस देश के पहलवानों के साथ खड़ी है-गुर्जर, देश की जनता विनेश फोगाट के साथ खड़ी है-गुर्जर
➡अम्बेडकरनगर -CM योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा पर किया, माल्यार्पण सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पणपदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक, अधिकारियों के साथ बैठक कर जाना विकास का हाल, कानून व्यवस्था को लेकर भी सीएम योगी ने की समीक्षा, बैठक के बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए सीएम योगी, आज अम्बेडकरनगर के एक दिवसीय दौरे पर थे CM योगी
➡श्रावस्ती- प्रधान पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास , पत्नी के शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह से जलाया, शरीर पर प्लास्टिक की पन्नी पिघलाकर दी यातनाएं, बाएं कान को भी हासिया से काटने का किया प्रयास, बिजली के केबल से मारकर शरीर को किया घायल, एक हफ्ते से घर में पत्नी को कर रखा था कैद , पीड़िता को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, पटखौली कला गांव की प्रधान है पीड़िता श्री देवी इकौना थाना के पटखौली कला गांव का मामला.
➡देवरिया- फूड प्वाइजनिंग से बीमार छात्र की मौत , दो दिन पूर्व दूषित खाना खाने से हुआ था बीमार, 80 से अधिक छात्र दो दिन पहले हुए थे बीमार, विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से छात्र की मौत, मेडिकल कॉलेज में 60 छात्रों का चल रहा इलाज, गंभीर बीमार 5 छात्रों का PICU वार्ड में भर्ती हैं, देवरिया के मेहरौना राजकीय विद्यालय का मामला.
➡हापुड़- कार सवार व्यक्ति की बीच सड़क पर गुंडागर्दी, ई-रिक्शा में सवार महिला से की मारपीट, महिला पर कार सवार व्यक्ति ने बरसाए थप्पड़, थप्पड़ मारने के दौरान महिला पर तानी पिस्टल, थप्पड़ मारकर पिस्टल तानने का वीडियो वायरल, नगर कोतवाली के मेरठ रोड का मामला.
➡बहराइच- बहराइच एसपी ऑफिस के पास युवक ने लगाई आग , शहीद स्मारक पर युवक ने खुद को आग लगाई, आग लगाने से पहले तख्ती पर लिखकर छोड़ा नोट, मौत के जिम्मेदार जैनुल,गुलफाम,सज्जाद हैं-युवक, पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज.
➡कानपुर- MP-MLA कोर्ट में पेशी से पहले बोले इरफान सोलंकी, सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कही बात, सीसामऊ विधानसभा में नहीं होंगे उपचुनाव-सोलंकी, HC में डाली गई याचिका के बल पर बोले सोलंकी, सीसामऊ विधानसभा से रह चुके हैं सपा से विधायक, आगजनी समेत कई अन्य मामलों में हैं आरोपी.
➡मऊ- गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी हुआ गिरफ्तार, 25000 का इनामिया अनिल चौहान गिरफ्तार , पुलिस, एसओजी, स्वाट टीम ने आरोपी को पकड़ा, पुलिस ने हडहुआ मोड़ तिराहे से किया गिरफ्तार, पुलिस ने हरहुआ मोड़ चौराहे से किया गिरफ्तार, 1150 रुपए, फोन, 2 एटीएम कार्ड बरामद, घोसी कोतवाली में दर्ज है 3 मुकदमे.
मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी से लूट, बैंक कर्मचारी से 60 हजार, मोबाइल की लूट, 3 बाइक सवार बदमाशों ने की दिनदहाड़े घटना, विरोध में बदमाशों ने बैंककर्मी को मारी गोली, बंधन बैंक का कर्मचारी है घायल प्रवेन्द्र कुमार, घायल बैंक कर्मचारी अस्पताल में भर्ती, पुलिस घटनास्थल पर लूट की जांच में जुटी, जानसठ कोतवाली के खतौली मार्ग की घटना.
➡हरियाणा-विनेश फोगाट के गांव पहुंचे सीएम भगवंत मान, विनेश फोगाट के पिता से मिल रहे सीएम मान, विनेश फोगाट हमारे लिए चैंपियन- सीएम मान, विनेश के गांव चरखी दादरी पहुंचे सीएम मान
➡दिल्ली- नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं है – राहुल गांधी, विनेश के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है – राहुल गांधी, तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित करना दुर्भाग्यपूर्ण, उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ न्याय दिलाएगा
➡दिल्ली-रेसलर बजरंग पुनिया ने एक्स पर किया पोस्ट, विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हो-पुनिया, माटी की बेटी हो इसलिए ये मेडल भी माटी का है-पुनिया, कल आपका वजन एकदम परफेक्ट था- पुनिया, ‘आज सुबह जो हुआ उसपर कोई यकीन नहीं करना चाहता’, 100 ग्राम…यकीन ही नहीं हो रहा- बजरंग पुनिया, पूरा देश आसूं नहीं रोक पा रहा है- बजरंग पुनिया, ‘दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था’, ‘हर महिला को यह मेडल पर्सनल मेडल लग रहा था’, ‘काश सब महिलाओं की आवाजें सही जगह पहुंच पाएं.’
➡रोहतक-हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान, विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफिकेशन को बताया साजिश, इस तरह की घटना ओलंपिक में पहली बार सुनी-हुड्डा, सरकार स्टैंड ले, इसकी जांच होनी चाहिए-भूपेंद्र हुड्डा
➡दिल्ली-लोकसभा में बोले खेल मंत्री मनसुख मांडविया, विनेश फोगाट पर बोले खेल मंत्री मांडविया, विनेश ने शानदार खेल दिखाया- मांडविया, विनेश के लिए विख्यात कोच दिया गया-मांडविया, कार्रवाई के लिए कहा गया है- मांडविया, फिजियोथेरेपिस्ट भी उनके लिए अलग से थे-मांडविया, विनेश को हरसंभव सहायता दी गई- मांडविया, अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ से विरोध दर्ज कराया-मांडविया, ‘विनेश के प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता दी गई’, विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था- मांडविया, पीएम मोदी ने पीटी ऊषा से खुद बात की-मांडविया, पेरिस ओलंपिक के लिए 70.45 लाख दिए-मांडविया
———————————————————————–
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?