लखनऊ24फरवरी25*विधान सभा में सपा का हंगामा*
सपा विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूछा- नेताजी (मुलायम सिंह) का सम्मान तो बहुत किया। सपा वाले नेताजी की हर बात मानते हो। क्या वह बात भी मानेंगे। लड़कों से गलती हो जाती है।
इसके बाद विधानसभा में सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। सतीश महाना ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। कहा- हर बात को निगेटिव मत लीजिए।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय खड़े हो गए। उन्होंने कहा-नेता जी सम्मानित व्यक्ति रहे हैं। उनके लिए इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए। मंत्री जी ने जानबूझकर ऐसा बोला कि विवाद हो जाए।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि सदन में किसी का नाम नहीं लिया गया। मुलायम सिंह सबके आदरणीय नेता हैं। किसी का नाम नहीं लिया गया है।
More Stories
भागलपुर 27अप्रैल25 मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
प्रयागराज27अप्रैल25*पटरी पर आ रही थी कश्मीर की आर्थिक व्यवस्था*
नई दिल्ली27अप्रैल25 पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों का पर्दाफाश: सैटेलाइट तस्वीरों से पांच गुप्त अड्डों का खुलासा*