लखनऊ24फरवरी25*विधान सभा में सपा का हंगामा*
सपा विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूछा- नेताजी (मुलायम सिंह) का सम्मान तो बहुत किया। सपा वाले नेताजी की हर बात मानते हो। क्या वह बात भी मानेंगे। लड़कों से गलती हो जाती है।
इसके बाद विधानसभा में सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। सतीश महाना ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। कहा- हर बात को निगेटिव मत लीजिए।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय खड़े हो गए। उन्होंने कहा-नेता जी सम्मानित व्यक्ति रहे हैं। उनके लिए इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए। मंत्री जी ने जानबूझकर ऐसा बोला कि विवाद हो जाए।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि सदन में किसी का नाम नहीं लिया गया। मुलायम सिंह सबके आदरणीय नेता हैं। किसी का नाम नहीं लिया गया है।
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*