लखनऊ24अप्रैल24*जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस करके दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
लखनऊ में 26 अप्रैल से नामांकन की प्रकिया शूरू होगी-डीएम
20 मई को लखनऊ, मोहनलाल गंज लोकसभा के लिए मतदान होगा-डीएम
हमारा उद्देश्य है कि लखनऊ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर मतदान हो-डीएम
2019 चुनाव में 35 लाख मतदाता थे जिसमें 15 लाख लोगों मतदान किया था-डीएम
जिन कारणों से मतदान प्रतिशत कम हुआ था उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा-डीएम
Voters.eci.Gov.in पर अपना वोट है कि नहीं देख सकते हैं-डीएम
अभी 26 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी साथ ही जो अन्य तैयारियां होनी उन पर प्रशासन ने काम किया है-डीएम
चुनाव आयोग द्वारा बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्थाएं कराई गई हैं-डीएम
More Stories
कौशाम्बी5जुलाई25*बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचाना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी*
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।