May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24अप्रैल24*अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

कौशाम्बी24अप्रैल24*अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

कौशाम्बी24अप्रैल24*अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

*थाना करैली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व चोरी की 01 पल्सर मोटर साइकिल बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भुकुर के निर्देश के अंतर्गत एसीपी अतरसुइया पुष्कर वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना करैली अमर नाथ राय के कुशल नेतृत्व मेंथाना करैली पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान अभियुक्त मो0 अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी नाज हास्पिटल के पीछे कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को दिनाँक- 23.04.2024 को करामत की चौकी देशी शराब के ठेका थाना क्षेत्र करैली के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 चोरी की पल्सर मोटर साइकिल ( चेचिस नं0-MD2B68BX5MRH35751 ) बरामद किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/2024 धारा 379/411/420/467/468/471 भा0द0वि0 व धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मो0 अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी नाज हास्पिटल के पीछे कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र 30 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 71/2024 धारा 379/411/420/467/468/471 भा0द0वि0 व धारा 3/25 Arms Act थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
*बरामदगी का विवरण-*
01 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व चोरी की 01 पल्सर मोटर साइकिल ( चेचिस नं0-MD2B68BX5MRH35751 *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 मनीष कुमार राय थाना करैली कमिश्ररेट प्रयागराज।
2.उ0नि0 हरिशंकर मिश्रा थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
3.का0 यतेन्द्र कुमार थाना करैली कमिश्ररेट प्रयागराज।
4.का0 पंकज कुमार थाना करैली कमिश्ररेट प्रयागराज। अरुण मित्र समाचार पत्र एवं दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चंद्र द्विवेदी एवं अरुण कुमार द्विवेदी

About The Author