लखनऊ15अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- गोमती नगर कांड के आरोपी पवन यादव का बयान,गोमती नगर कांड के आरोपी से मिले अखिलेश यादव ,मैं घर से निकला और चाय पीने गया था-पवन यादव ,पुलिस ने मेरा नाम सुनकर एक्शन लिया-पवन यादव ,शाम 7 बजे मैं रिवर साइड गया था- पवन यादव ,पुलिस वहां से पूछताछ के नाम पर ले गई-पवन , अगले दिन मुझे कुछ फुटेज दिखाई गई- पवन,तब मुझे इस कांड के बारे में पता चला-पवन यादव ,मैं घटना में था भी नहीं, मुझे फंसाया गया-पवन , मुझे बस नाम की वजह से फंसाया गया-पवन यादव
➡लखनऊ- CM योगी ने देशभर से आए कलाकारों से बात की,कला किसी भाषा या क्षेत्र की नहीं- सीएम योगी ,बल्कि कला पूरे देश की होती है- सीएम योगी सीएम योगी ने संवाद और हौसला अफजाई की , सीएम योगी से मिलकर अभिभूत हुए कलाकार, पुरातन वाद्ययंत्रों को सुरक्षित,संरक्षित करें कलाकार-CM, ‘कला आध्यात्मिक परंपरा का प्रतिनिधित्व करती है’
➡लखनऊ – 9 लाख की अवैध शराब पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर पकड़ी गई ,STF ने बाराबंकी के लोनी कटरा इलाके से पकड़ी अवैध शराब ,STF के ASP सत्यसेन यादव की टीम ने की कार्रवाई ,शराब बंदी वाले बिहार में होने वाली थी शराब की सप्लाई , आम की पेटियों में शराब ले जा रहे ट्रक को STF ने पकड़ा , तस्करी करने वाले सूर्यभान,मौली और नीरज क़ो अरेस्ट किया
➡लखनऊ – रिवर फ्रंट-अंबेडकर पार्क के सामने हंगामे का मामला,गोमती नगर पुलिस ने 23 लोगों को किया गिरफ्तार ,एक चारपहिया समेत 11 बाइकें पुलिस ने सीज की ,आरोपी शकील, जावेद, यासिर, जुनैद,नायाब गिरफ्तार ,जानशीन,मुंशिफ अली,अयान,प्रशांत,उत्तम कुमार अरेस्ट ,सचिन,अमित श्रीवास्तव,अजाज यादव,निशांत गिरफ्तार ,राहुल,आकाश,रोहित,विक्रम,जगदेव,अफसर अली,आयुष अरेस्ट
➡लखनऊ- थाना आलमबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मुकदमे में फरार चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार ,पुलिस ने बरेली से NBW वारंटी को किया गिरफ्तार ,बरेली,आलमबाग थाना,PGI थाने में दर्ज है मुकदमे , आलमबाग थाना पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
➡लखनऊ – STF ने 2 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार ,अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन की करते थे तस्करी ,अभियुक्तों से 2,80,899 ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद , अनमोल पाल,दिनेश कुमार की हुई गिरफ्तारी
➡लखनऊ- 50-50 हजार के 2 इनामी एसटीएफ के हत्थे चढ़े,पिछले 17 सालों से प्रयागराज से चल रहे थे फरार ,अमित श्रीवास्तव,शिखा श्रीवास्तव को STF ने पकड़ा , शेवन्ता अपार्टमेंट अहमदाबाद से हुई गिरफ्तारी
➡लखनऊ- अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात महिला की मौत, पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मोहनलालगंज कोतवाली के फत्तेखेड़ा का मामला
➡लखनऊ- J&K के कलाकारों को मुख्यमंत्री योगी ने सम्मानित किया, कलाकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की ,लखनऊ में हरियाली भी है और सफ़ाई भी है-कलाकार ,उत्तर प्रदेश का माहौल बहुत अच्छा है- कलाकार , हम चाहेंगे कि हम हमेशा लखनऊ आते रहे-कलाकार
➡मुजफ्फरनगर- स्वतंत्रता दिवस पर अनोखा ध्वजरोहण की तस्वीर आई सामने,नदी के पानी में ग्रामीणों, जिला पंचायत सदस्य ने फहराया झंडा ,काली नदी के पानी में ही मनाया स्वतंत्रता दिवस और की नारेबाजी ,पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनोखा धरना प्रदर्शन ,नदी पर पुल न होने से ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर जाना पड़ता , समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना की दी चेतावनी , मुजफ्फरनगर चरथावल क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर नदी का मामला
➡अमेठी – ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व टीम ने की जांच,ऊषा रावत ने ग्राम समाज की पट्टे की भूमि पर किया था अवैध कब्जा ,भूमि पर गांव के ही और कई लाभार्थियों को मिला था पट्टा ,दबंग अन्य लाभार्थियों को कब्जा न देकर कर रहे थे अवैध निर्माण , मुसाफिरखाना एसडीएम और तहसीलदार ने अतिक्रमण को हटवाया, राजस्व टीम, पुलिसकर्मियों के साथ लाभार्थियों को दिलाया कब्जा
➡शामली- कैराना में यमुना नदी में डूबे हरियाणा के 6 युवक,तीन युवकों को यमुना नदी से निकाला गया ,3 घंटे बाद भी अन्य तीन युवकों का नहीं लगा सुराग ,कैराना SDM नहीं करा पाए गोताखोरों की उचित व्यवस्था ,हरियाणा से यमुना नदी में स्नान के लिए आए थे 6 युवक , मौके पर SDM कैराना और कोतवाल मौजूद, स्थानीय गोताखोर मोटर बोट से कर रहे तलाश, कैराना कोतवाली क्षेत्र के यूपी-हरियाणा बॉर्डर की घटना
➡फतेहपुर- ड्राई डे के दिन शराब की दुकानों से शराब की बिक्री,दुकान खोलकर शराब बेचने का वीडियो कैमरे में कैद ,आबकारी दफ्तर से चंद कदम की दूरी पर शराब बिक्री , सदर कोतवाली इलाके के खेलदार मोहल्ले का मामला
➡जालौन- पुरानी रंजिश में व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या,व्यक्ति को कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट ,हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ,पुलिस ने हत्या आरोपी को हिरासत में लिया , एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमारी का मामला
➡बदायूं- MLA राजीव सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी,प्रेमी नगला सहित अन्य गांव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की ,एसडीएम धर्मेंद्र सिंह, तहसीलदार , लेखपाल भी मौजूद रहे , उसावां ब्लाक क्षेत्र अटेना गंगा घाट का मामला
➡बुलंदशहर – दोस्तों के साथ नहर नहाने गया युवक डूबा,तेज बहाव के चलते मोहित नाम का युवक डूबा ,पुलिस मौके पर, गोताखोर कर रहे हैं तलाश , खुर्जा कोतवाली नगर के मुंडाखेड़ा नहर का मामला
➡जालौन- भारी बारिश से नालों का बढ़ा जल स्तर, पुलिया को तोड़कर सड़क के ऊपर बह रहा नाले का पानी,पानी के तेज बहाव के बीच से निकलने को मजबूर लोग ,लोगों का जान जोखिम में डालकर निकलने का वीडियो वायरल , जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के करसान रोड का मामला
➡महोबा – 5 करोड़ की लागत से लगा सोलर प्लांट हुआ चोरी,नार्वे सरकार की मदद से लगा सोलर पावर प्लांट चोरी ,,गांव में हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात से मचा हड़कंप ,5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था सोलर प्लांट , साल 2010 में किया गया था उद्घाटन, जैतपुर विकासखण्ड के नरवारा गांव की घटना
➡ कानपुर – स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में बांटे गये एक्स्पायरी बिस्कुट,बिस्कुट खाकर कई बच्चों की हालत बिगड़ी ,कई बच्चों को बिस्कुट खाने से हो रही उल्टी ,विद्यालय के प्राचार्य ने मामले से झाड़ा पल्ला ,राजेपुर प्राथमिक विद्यालय में बाटे गये एक्स्पायरी बिस्कुट , बिल्हौर थाना क्षेत्र का मामला
➡गाजियाबाद- लोनी में भूमाफिया ने मकान पर चलाया बुलडोजर,मकान की दीवार तोड़कर भैंस बांधी ,हाजी एहसान कुरैशी और उसके गुर्गों पर आरोप ,लोनी कोतवाली क्षेत्र का मामला ,पीड़ितों ने पुलिस से की शिकायत , मकान तोड़ने का वीडियो आया सामने
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में चलती कार बनी आग का गोला,कार सवार ने कूदकर बचाई अपनी जान ,धूं- धूंकर बीच सड़क पर जलती रही कार फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, कार पूरी तरह जलकर हुई राख, बछरावां के नगर पंचायत के पास का मामला
➡चित्रकूट- काली घाटी में प्राइवेट बस पलटने का मामला,घायलों को CHC से जिला अस्पताल सोनेपुर भेजा गया ,हादसे में कंडक्टर की मौत, 6 सवारियां घायल DM,SP ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की, , मानिकपुर थाना क्षेत्र के काली घाटी की घटना
➡कौशाम्बी – कार से पुलिस ने लगभग 48 लाख रुपए किया बरामद ,सरायअकिल के अन्नपूर्णा डेरी का बताया जा रहा रुपया ,पुलिस ने रुपए बरामद कर आयकर विभाग को दी सूचना ,अलीगढ़ से अन्नपूर्णा डेरी रुपए लाने की सूचना , पुलिस ने दो लोगों को रुपए के साथ पकड़ा , करारी थाना के पिंडरा चौराहा का मामला
➡मैनपुरी – मंत्री जयवीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण ,हम देश को विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति बनायेंगे-जयवीर सिंह ,अखिलेश यादव अपराधी को संरक्षण देना बंद करें-जयवीर सिंह ,अयोध्या, कन्नौज मामले में आरोपी सपा के नजदीकी लोग है-जयवीर , जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा समाजवादी-मंत्री जयवीर सिंह
➡चंदौली- शराब बंदी के बाद भी खुलेआम बिक रही शराब, 15 अगस्त पर शराब की दुकानों को किया गया था बंद ,सोशल मीडिया पर वायरल शराब बेचने का वीडियो ,चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति पर उठ रहे सवाल ,फेल होता दिख रहा एसपी आदित्य लांग्हे का दावा , चकिया कोतवाली के हरिपुर बाड़े का बताया जा रहा वीडियो
➡आगरा- अंग्रेजी की अवैध शराब बेचते आरोपी को पुलिस ने पकड़ा ,एक्टिवा की डिग्गी में अंग्रेजी के क्वार्टर रखकर बेच रहा था ,पकड़े गए युवक से इलाका पुलिस कर रही पूछताछ , नंदलालपुर के गांव के ठेके के पास का मामला
➡सीतापुर- संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव, फांसी के फंदे पर लटका मिला व्यक्ति का शव ,परिवार ने पैसों के विवाद में हत्या की जताई आशंका ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेजा , जनपद के संदना थाना क्षेत्र का मामला
➡अमेठी – ट्रांसफार्मर के ऑयल के चोरी करने वाला गैंग अरेस्ट,वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग को जायस पुलिस ने पकड़ा ,एक कार पर सवार 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार ,40 लीटर डीजल, 4340 रूपए पुलिस ने किया बरामद , पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भेजा जेल
➡मैनपुरी – भंडारे के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट ,मारपीट और लाठी डंडे चलने का वीडियो वायरल ,ट्रैक्टर से लोगों को कुचलने का वीडियो भी हुआ वायरल , गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, पूरे मामले की जांच में जुटी करहल पुलिस , करहल थाना क्षेत्र के नगला बेसन की घटना
➡अमरोहा – अमरोहा में गांव नालू खुर्द में फायरिंग पथराव ,खौफ पैदा करना चाहता है गैंगस्टर का परिवार ,छत से की गई फायरिंग और पथराव, हंगामा ,फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , थाना नौगांवा सादात के नालू खुर्द का मामला
➡ललितपुर – जान जोखिम में डाल उफनाई नदी पार कर रहे लोग,पुलिस की तैनाती नहीं होने से लापरवाही कर रहे यात्री ,मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल , सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहजाद नदी का मामला
➡बस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला युवती का शव,घटना की जानकारी पर पहुंची फॉरेंसिक, पुलिस टीम ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , रुधौली थाना क्षेत्र के भीटी माफी गांव का मामला
➡ललितपुर – प्राथमिक स्कूल में 5 फुट तक भरा बारिश का पानी,छात्र छात्राओं की जगह अभिभावकों ने फहराया तिरंगा , बिरधा ब्लाक ग्राम सरखड़ी के प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡कुशीनगर- जल भरने गए दो युवक नदी में डूबे ,गोताखोर दोनों युवकों की तलाश में जुटे ,दोनों युवकों की पहचान अजित, विशाल के रूप में हुई , कप्तानगंज के साहबगंज पुल के पास की घटना
➡सहारनपुर – सरसावा पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने 2 शातिर नशा तस्करो को किया गिरफ्तार,तस्करो के कब्जे से 250 ग्राम चरस बरामद , तस्करो को रेलवे फाटक शाहजहांपुर से किया गिरफ्तार
➡दिल्ली- कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI का एक्शन जारी,वारदात से पहले,बाद की कड़ियों को जोड़ रही CBI-सूत्र ,पीड़िता,आरोपी की CDR और मोबाइल लोकेशन की जांच-सूत्र ,CBI की टीम अस्पताल के डॉक्टर से भी कर रही पूछताछ , 2 डिपार्टमेंट हेड और 2 रेजिडेंट डॉक्टर से पूछताछ-सूत्र
➡दिल्ली- FORDA ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया ,कल शाम 6 बजे इंडिया गेट पर विरोध मार्च निकालेंगे डॉक्टर , कोलकाता में डॉक्टर से दरिंदगी के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
➡दिल्ली- IMA ने 17 अगस्त को हड़ताल का ऐलान किया ,सरकारी-निजी अस्पतालों में हड़ताल का ऐलान , कोलकाता की घटना के विरोध में करेंगे हड़ताल
———————————————————–
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*