लखनऊ11मार्च25*40 प्रशिक्षु डिप्टी जेलर (119वाँ सत्र) तथा 128 प्रशिक्षु जेल वार्डर (176वाँ सत्र) संवर्ग के कार्मिकों की दीक्षांत परेड ।
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के 40 प्रशिक्षु डिप्टी जेलर (119वाँ सत्र) तथा 128 प्रशिक्षु जेल वार्डर (176वाँ सत्र) संवर्ग के कार्मिकों की दीक्षांत परेड ।
डॉ. सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान में हुई सम्पन्न।
मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान हुए शामिल।
मंत्री ने मान प्रणाम स्वीकार किया और निरीक्षण वाहन से परेड का निरीक्षण किया।
इस वर्ष प्रशिक्षु डिप्टी जेलरों में 13 महिला अधिकारी शामिल।
जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है। प्रशिक्षुओं की शैक्षणिक योग्यता जिसमें 13 B.Tech, 2 M.Tech, 7 B.A., 5 M.A., 11 B.Sc. और 2 M.Sc. डिग्री धारक शामिल हैं।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए *बेस्ट कैडेट डिप्टी जेलर संवर्ग में अनन्या अत्री और जेल वार्डर संवर्ग में उत्तराखंड के प्रदीप सिंह को चुना गया।
पुलिस महानिदेशक कारागार पी वी. रामा शास्त्री ने सभी प्रशिक्षुओं को दीक्षांत परेड की सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
अयोध्या27अप्रैल25*हाईस्कूल परीक्षा में यूपी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को विधायक ने किया सम्मानित
अयोध्या27अप्रैल25*रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप ने पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दी श्रद्धांजलि
अयोध्या27अप्रैल25*यूपी बोर्ड परीक्षा में हाजी अमानत अली पब्लिक कॉलेज के हाईस्कूल के सभी छात्र-छात्राएं ससम्मान हुए उत्तीर्ण