December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ11अक्टूबर24*यूपीआजतक  न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ11अक्टूबर24*यूपीआजतक  न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ11अक्टूबर24*यूपीआजतक  न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती ने किया एलान, हरियाणा चुनाव के परिणाम को लेकर बोलीं माया,अब क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन नहीं करेंगे- माया ,NDA, इंडिया गठबंधन से दूरी जारी रहेगी – माया ,‘मूवमेंट कमजोर करने के लिए जातिवादी कोशिशें जारी’ ,शासक वर्ग बनने की प्रक्रिया जारी रखना जरूरी- माया

➡लखनऊ – गोमतीनगर का मुख्य मार्ग पुलिस ने बंद कर रखा, सुबह से हजारों लोगों को हो रही है भारी परेशानी , 1090 चौराहे से अंबेडकर पार्क जाने वाली सड़क बंद, समता मूलक चौराहे से G 20 वाला मुख्य मार्ग सील , हजारों लोग गन्तव्य तक जाने को इधर उधर भटक रहे, आज लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को JPNIC आना था, मंजूरी न मिलने से प्रमुख मार्गों को सुबह से सील किया, पुलिस को आशंका अखिलेश यादव JPNIC न पहुंच जाए

लखनऊ – यूपीसीडा द्वारा 43 औद्योगिक,व्यवसायिक भूखंडों की होगी ई-नीलामी, मेगा ई-नीलामी के जरिए बड़े स्तर पर आवंटन का मार्ग होगा प्रशस्त, बरेली,जालौन,बाराबंकी,प्रयागराज,मुरादाबाद,उन्नाव के प्लॉट्स की नीलामी, इन व्यवसायिक भूखंडों का वेयर हाउस, होटल, मल्टीप्लेक्स बन सकेंगे, इस मेगा ई-नीलामी में भाग लेने के लिए शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, 18 अक्टूबर को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि की निर्धारित

लखनऊ – स्पीकर सतीश महाना ने विजयदशमी पर्व की बधाई दी, प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं, ये पर्व असत्य पर सत्य,अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक, जीवन में सत्य, धर्म,नैतिकता पर चलने की प्रेरणा देता है, इस पर्व को सौहार्द और एकता के साथ मनाएं- महाना

➡वाराणसी – 20 अक्टूबर को PM मोदी का एक दिवसीय काशी दौरा,पीएम मोदी के काशी आगमन को लेकर तैयारियां शुरू ,लगभग 6 घंटे काशी में प्रवास करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी ,13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण ,शंकर नेत्रालय ट्रस्ट द्वारा बनाए हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे ,काशी में 2 जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी ,शंकर नेत्रालय में 1 हजार लोगों को संबोधित करेंगे पीएम ,सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फेज 2 और 3 का शुभारंभ करेंगे , सिगरा स्टेडियम में ही जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

➡इटावा- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान,BJP सरकार तानाशाही कर रही – शिवपाल ,BJP को हटाने के लिए नई क्रांति करेंगे- शिवपाल ,अखिलेश को JPNIC नहीं जाने दिया – शिवपाल ,महापुरुषों का सम्मान करना चाहिए- शिवपाल , तानाशाही को सपा खत्म कर देगी – शिवपाल, JPNIC में कोई काम नहीं चल रहा – शिवपाल

➡मुज़फ़्फ़रनगर- पेपर मिल में मज़दूर हितेश की मौत से परिजनों में रोष, फैक्ट्री के बाहर शव रखकर धरने पर बैठे आक्रोशित परिजन,पहले लोडर की टक्कर से गिरी दीवार के नीचे दबा मज़दूर ,फिर लोडर के पंजे में फंसकर बुरी तरह से हुआ घायल ,मेरठ के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मजदूर की मौत, नई मंडी इलाके के श्री वीर बाला पेपर मिल का मामला

➡सुल्तानपुर- संतराम उर्फ लल्ले अग्रहरि की हत्या का मामला,BJP विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने DM से की बात ,डीएम कृतिका ज्योत्सना से बात करते वीडियो वायरल ,हत्यारोपियों की संपत्ति जांच करवाने की मांग की ,BJP नेता अर्जुन समेत करीब आधा दर्जन लोग हैं नामजद, दोस्तपुर थानाक्षेत्र के गोशैसिंहपुर गांव का मामला

➡लखीमपुर – विधायक योगेश वर्मा की पिटाई का मामला, विधायक के समर्थन में स्वाभिमान रक्षा सम्मलेन, कई मांगो को लेकर सम्पन्न हुआ सम्मेलन, एसपी मांग पत्र लेने पहुंचे, जांच का दिया आश्वासन, सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे थे

➡पीलीभीत- युवक छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए, घर से लौटते वक्त गन्ने के खेत में ले गए दोनों आरोपी,छात्रा के शोर शराबे से स्थानीय लोगों ने युवकों को घेरा ,हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपियों को पकड़ पुलिस को सौंपा ,गन्ने के खेत में दुष्कर्म के लिए ले गए थे दोनों आरोपी,दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी पुलिस , बीसलपुर कोतवाली इलाके के रामलीला ग्राउंड के पास का मामला

➡मऊ- मेला घूमने आए किशोर की नदी में डूबने से मौत, नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव के चलते डूबा किशोर,लगभग 3 घंटे से खोजा जा रहा बच्चा,अभी तक नहीं मिला ,घोसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है किशोर , कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट का मामला

➡मऊ- मेला घूमने आए किशोर की नदी में डूबने से मौत,नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव के चलते डूबा किशोर ,लगभग 3 घंटे से खोजा जा रहा बच्चा,अभी तक नहीं मिला ,घोसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है किशोर , कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट का मामला

➡शाहजहांपुर – केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर पहुंचे, भगवान परशुराम के मंदिर में पूजा अर्चना की, परशुराम जन्मस्थली में हो रहे सौंदर्यीकरण का लिया जायजा, ‘प्रशासन ने परशुराम जन्मस्थली के लिए दिए 10 करोड़’,परशुराम जन्मस्थली को बनाएंगे बड़ा पर्यटन स्थल- जितिन

➡मुजफ्फरनगर – गंगनहर में बहते मिले 2 अज्ञात शव,बहते अज्ञात शव दिखने से हड़कंप ,दोनों शवों की वीडियो हुई वायरल , रतनपुरी के सठेड़ी नहर का मामला

➡अमरोहा-बिजली कर्मचारी की गुंडागर्दी आई सामने ,कर्मचारी की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी ,बिजली कर्मचारियों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा ,बिजली घर में बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया ,शिकायतकर्ता को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा , शिकायतकर्ता को पीटने का वीडियो हुआ वायरल,बिजली कटौती की शिकायत करने पहुंचा था युवक , अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡हापुड़ – बदमाशों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां,बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने बरसाई गोलियां ,युवक को दो गोलियां लगी, अस्पताल में भर्ती ,गोलियां बरसाते बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद ,2 महीने पूर्व भी बदमाशों ने की थी जमकर फायरिंग ,घायल युवक नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती,सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद , थाना हापुड़ देहात के श्यामपुर गांव की घटना

➡कानपुर- मोमबत्ती बनाने वाले कारखाने में लगी भीषण आग,आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची ,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू , आग लगने से कारखाने में हुआ लाखों का नुकसान

➡कन्नौज – निजी कार्यक्रम में पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल यादव,शांति पाठ कार्यक्रम में पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल यादव ,सपा कार्यकर्ताओं ने शिवपाल सिंह यादव का किया स्वागत , इंदरगढ़ क्षेत्र नगला पचू गांव में पहुंचे थे शिवपाल यादव

➡बदायूं – घर के बाहर खड़ी बैंक कर्मी की कार को ले उड़े चोर, स्टेट बैंक के सामने हुई वारदात से मचा हड़कंप,पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग , बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡ललितपुर- भाई-बहन की पड़ोसियों ने लात घूंसों से की पिटाई, बेरहमी से पिटाई करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया ,वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ,सदर कोतवाली के नदीपुरा भीभ नगर का मामला

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.