लखनऊ01नवम्बर23*एमए की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,
छात्र के मोबाइल कवर में मिला सुसाइड नोट
मोहनलालगंज , लखनऊ । मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के उत्तरगांव में एम ए की छात्रा ने प्रेम में धोखा मिलने से आहत होकर घर में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के उत्तरगांव निवासी किसान राकेश यादव खेती कर अपनी पत्नी संग चार बच्चों की परवरिश करते हुए इकलौती बेटी को एम ए की पढ़ाई करा रहे थे जो मंगलवार की दोपहर को उनकी बेटी पिंकी 24 वर्ष जो एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
जो अपने कमरे में दुपट्टे के फंदे से अपनी जान दे दी । परिजनों के मुताबिक मंगलवार को घर के सभी लोग खेत पर काम पर गए थे दोपहर को करवा चौथ के मौके पर त्योहारी लेकर घर पहुंचे मामा ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मामा ने छात्रा के पिता को फोन कर घर आने की बात कही जिसके बाद छात्रा के परिजन खेत से घर लौटे और पिंकी को आवाज लगाई पर कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंची तो पिंकी का शव कमरे की छत के कुंडे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और बेटी को फांसी के फंदे से लटकता देख मां बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। देखते ही देखते घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और गांव में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा, पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिंकी तीन भाइयों में अकेली बहन थी वहीं भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल था और यह कह रहे थे कि रक्षाबंधन के त्यौहार में राखी कौन बांधेगा।
More Stories
नई दिल्ली09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
पंजाब09दिसम्बर24*66 किलो अफीम मामले में तीसरा आरोपी तरसेम सिंह काबू,
पंजाब09दिसम्बर24*भगवती क्रिकेट कल्ब द्वारा तीसरा ट्रूनामैंट करवाया गया