लखनऊ 12 सितम्बर2023*इंटरनेट से फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
फर्जी कॉल सेंटर खोलकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार ।
इनके नाम हैं
1= राजन श्रीवास्तव ।
2= राकेश शर्मा ।
3= सुरेंद्र प्रताप सिंह ।
4= सुरेंद्र तिवारी ।
इन सभी को इंदिरा नगर से गिरफ्तार किया गया ।
इन लोगो की पुलिस को बहुत दिनो से तलाश थी ।
इन लोगों के पास से लैपटॉप, मोबाइल,फोन,कई कंपनियों के कार्ड डाटा,सील वर्क,सीवी,चेकबुक,पासबुक, एटीएम,मशीन,समेत अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।
एसटीएफ की टीम ने गिरोह का पर्दाफाश कर के इन लोगो को गिरफ्तार कर गाजीपुर थाने में की पुलिस को सौंपा।
ब्रेकिंग न्यूज
कोविड की तर्ज पर डेंगू ,मलेरिया, रोकेगी यूपी सरकार ।
जिस गांव में डेंगू के 2 मरीज हैं वहां के पूरे गांव की जांच होगी ।
बुखार से पीड़ित लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी cmo को निर्देश जारी किया ।
ब्रेकिंग न्यूज
लखनऊ प्रदेश के 240 मदरसों की मान्यता समाप्त की जाएगी ।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों ने सूची भेजी ।
यूपी मदरसा शिक्षा परिषद को सूची भेजी गई।
240 मदरसों में पढ़ने के लिए छात्र ही नहीं है ।
मदरसों ने खुद की मान्यता खत्म करने के लिए पत्र भेजा ।
मदरसे में कम से कम 150 छात्रों का होना अनिवार्य हैं ।
मऊ,अंबेडकरनगर,लखनऊ,अमरोहा,के मदरसे शामिल हैं।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
एसटीएफ की टीम ने
More Stories
मिर्जापुर5जुलाई25*विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी नारायण का मेला विष्णु शयनी एकादशी को होगा।
लखनऊ5जुलाई2025*बंद मकान में चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट।
देहरादून5जुलाई25*”मिशन संवाद” – पुलिस बल के मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल*