January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली २५ दिसंबर २५ * *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ २५ दिसंबर २५ *  यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर  2 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ २५ दिसंबर २५ *  यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर  2 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, बांग्लादेश हिंसा पर माया ने चिंता व्यक्त की, दलित युवक की नृशंस हत्या की गई, ‘भारत सरकार को समुचित संज्ञान लेना चाहिए’, भारत व हिन्दू विरोधी घटनाएं हो रहीं, देश में भी दलितों का उत्पीड़न रुका नहीं- माया

➡लखनऊ- पीएम के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा तैनात, 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है, 18 एसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए, 26 ASP, 80 CO, 10 हजार पुलिस जवान तैनात,, 20 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी आरएएफ तैनात, कार्यक्रम स्थल के आसपास सत्यापन कराया गया , NSG स्नाइपर्स, ATS और एंटी-ड्रोन टीमें तैनात

➡लखनऊ- PM आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, 1838 अपात्रों को भेजे गए 9.52 करोड़ रुपए, 86.20 लाख साइबर अपराधियों को ट्रांसफर, CAG रिपोर्ट 2024-25 की रिपोर्ट में खुलासा, CAG रिपोर्ट कल सदन के पटल पर रखी गई, भूमिहीन लाभार्थियों का विवरण तक नहीं दिया, 6 साल में 53% आपत्तियां निस्तारित नहीं की, जो आवास पाने के पात्र नहीं उन्हें लाभ मिला

➡वाराणसी – कफ सिरप मामले से जुड़ी बड़ी खबर, शुभम,उसके पिता की संपत्ति होगी जब्त, 38 करोड़ रुपए की संपत्ति पुलिस करेगी जब्त, पुलिस के रिपोर्ट पर कोर्ट ने जारी किया नोटिस, कोर्ट ने संपत्ति जब्त करने का जारी किया नोटिस, पत्नी, पिता, बहन, मां के नाम से 38 करोड़ की संपत्ति, शुभम पर 50 हजार रुपए का इनाम है घोषित

➡अयोध्या- रुदौली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, ट्रेन से उतरते समय यात्री बीच में फंसा, प्लेटफॉर्म नंबर पर घटना से अफरा-तफरी, प्लेटफॉर्म का हिस्सा तोड़कर बचाया गया, यात्री को कमर, पैर में गंभीर चोटें आईं, किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का मामला

➡गोरखपुर- गांव के बाहर खेत में मिला युवक का शव, कुछ दूरी पर उसका गमछा, चप्पल मिली, मोबाइल, बाइक की चाबी भी पड़ी मिली, युवक की गला दबाकर हत्या की आशंका, एक फोन आने के बाद रात को निकला था, पुलिस ने 3 नामजद को हिरासत में लिया, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही, सहजनवा क्षेत्र के जोगिया कोल की वारदात

➡उन्नाव- बांगगरमऊ लखनऊ राजमार्ग पर हुआ हादसा , रोडवेज बस और कंटेनर ट्रक में हुई भिड़ंत , रोडवेज बस सवार आधा दर्जन यात्री घायल, सभी घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, बांगरमऊ कोतवाली के मुस्तफाबाद की घटना

➡कानपुर – ट्रेन में पकड़े गए 3 रोहिंग्या घुसपैठिये,⁶ सुरक्षा एजेंसियों की जांच में हुई पुष्टि, तीनों रोहिंग्या कश्मीर जा रहे थे , दो युवक और एक महिला शामिल, आईबी,आर्मी इंटेलिजेंस ने की पूछताछ

➡आगरा – रजिस्ट्री दफ्तर में टैक्स चोरी की आशंका, 5000 करोड़ के बैनामों पर चोरी की आशंका, IT की रडार पर चार उप निबंधक कार्यालय, नगद लेन-देन वाले बैनामों की जांच तेज बिना पैन, पैन सहित बैनामों की जांच शुरू, सदर तहसील उप निबंधक द्वितीय में सर्वे, 1200 करोड़ के बैनामों का रिकॉर्ड किया था जब्त, दो साल के रजिस्ट्रेशन, डेटा की जांच भी शुरू, बुधवार को भी जांच, अन्य दफ्तरों पर नजर, एत्मादपुर, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह में सर्वे संभव, नामित सीए की लापरवाही से फंसा मामला

➡आगरा – आगरा को मिलेगी ‘गीत गोविंद वाटिका’ की सौगात, नए साल में ‘गीत गोविंद वाटिका’ की सौगात मिलेगी, ताजनगरी फेस-2 में 19 एकड़ में बना भव्य थीम पार्क, श्रीकृष्ण की लीलाओं का सजीव दर्शन कराएगी वाटिका, लेजर शो और म्यूजिकल फाउंटेन होंगे मुख्य आकर्षण, ब्रज संस्कृति और महाभारत प्रसंगों का अनूठा संगम, एक एकड़ में ‘तुलसी वन’, 100 से अधिक प्रजातियां

➡बहराइच – आदमखोर बाघ का आतंक लगातार जारी, 24 घंटे में ताबड़तोड़ 5 लोगों पर हमला, महिलाओं को आदमखोर बाघ ने खदेड़ा, बचाने पहुंचे 2 व्यक्तियों पर भी हमला, हमले में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, कल रुपईडीहा में 3 पर हुआ था हमला, थाना नवाबगंज के चनैनी गांव की घटना

➡सोनभद्र- गैंगस्टर के आरोपी ने नाबालिग से किया रेप, पांच दिन तक देता रहा चुप रहने की धमकी, हिम्मत करके किशोरी परिजनों संग थाने गई, पुलिस आरोपी युवक की धड़पकड़ में जुटी, ओबरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना

➡रायबरेली- ब्लिंक कॉमर्स के वर्करों ने की हड़ताल, कार्य बहिष्कार कर जमकर की नारेबाजी, इंसेंटिव कम दिए जाने से नाराज राइडर , राइडर वर्करों ने कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा, शहर के गांधी नगर में है ब्लिंकिट का ऑफिस

➡वाराणसी- वाराणसी एयरपोर्ट पर घना कोहरा, लो विजिबिलिटी से 6 फ्लाइटें कैंसिल , एयर इंडिया की 2, इंडिगो की 3 फ्लाइटें कैंसिल, स्पाइस जेट की एक फ्लाइट कैंसिल, कई विमानों के देरी से पहुंचने की संभावना

➡वाराणसी – पायलट का प्लेन उड़ाने से इनकार, बोले ड्यूटी खत्म, कल एयरपोर्ट पर यात्रियों को हुई थी परेशानी, कोलकाता से वाराणसी आई फ्लाइट वापस नहीं गई, फ्लाइट चालक दल ने कहा- हमारा ड्यूटी खत्म, 179 यात्री होटल में ठहरने को मजबूर, यात्रियों को अगले दिन कोलकाता रवाना ³³किया गया, इंडिगो की फ्लाइट मौसम के कारण लेट पहुंची थी, चेक इन के बाद इनकार करने पर हंगामा हुआ

➡सीतापुर- भाजपा उपाध्यक्ष रेखा वर्मा का आरोप, PWD अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप, टेंडर में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप, रेखा वर्मा ने सीएम योगी को पत्र लिखा, अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार पर आरोप, चहेती फर्म को 20 करोड़ के टेंडर देना चाहते हैं, महसुनिया, वजीरनगर, बर्मी रोड का चौड़ीकरण, 7 फर्मों ने चौड़ीकरण के लिए डाला है ई-टेंडर, कुछ फर्मों को अनफिट बताकर बाहर करने का प्रयास

➡मेरठ – मंत्री दिनेश खटीक का राजनीति से मन खिन्न, ‘तीसरी बार श्रापित हस्तिनापुर का नहीं बनूंगा MLA’, मेरी अंतरात्मा से ही ऐसी आवाज आती है- मंत्री, ‘मैने पुराण पढ़े, मैने भागवत भी पढ़ी, अब मन नहीं’, आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ कार्यक्रम में थे मंत्री, पिछले दिनों बीमारी के चलते अवसाद में खटीक, पांची गांव में स्कूल के वार्षिकोत्सव में बयान दिया

➡फिरोजाबाद- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर माल्यार्पण और विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन, शहर के अटल पार्क में किया गया कार्यक्रम का आयोजन नगर विधायक, महापौर सहित पार्टी के पदाधिकारी रहे मौजूद

➡मेरठ- आवारा पशुओं का बीच सड़क पर आतंक, युवक पर आवारा पशुओं ने किया हमला, युवक को सींग से उठाकर जमीन पर पटका, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सरधना थाना क्षेत्र के राधना गांव का मामला

————————————————————————————