रायबरेली30दिसम्बर24*अमित श्रीवास्तव को बनाया गया मंडल अध्यक्ष व सूर्य प्रकाश वर्मा को मिली जिला प्रतिनिधि की कमान
महराजगंज/रायबरेली: बछरावां विधानसभा के मंडल महराजगंज में भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा महराजगंज मंडल अध्यक्ष की कमान अमित श्रीवास्तव के हाथ में सौंपी गई तो वहीं महराजगंज निवासी सूर्य प्रकाश वर्मा को जिले का जिला प्रतिनिधि बनाया गया वैसे ही पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई तो वहीं लोगों ने दूरभाष के माध्यम से और मंडल अध्यक्ष जिला प्रतिनिधि के घर जाकर बधाई देने वालों का तांता लगा गया जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय धीमान,
सरोज गौतम, विद्या सागर अवस्थी, जिला अध्यक्ष सुधा अवस्थी, प्रभात साहू, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी,
सरदार फत्ते सिंह, राम प्रकाश गौतम, अवधेश मिश्रा, विनीत वैश्य, राहुल वर्मा, अभिषेक चौरसिया, राघवेन्द्र सिंह, भारत सिंह, विवेक पाण्डेय, शिवम मिश्रा, घनश्याम श्रीवास्तव, घनश्याम चौरसिया, विकास लोधी, अमित सिंह, मातादीन पासी, राम अभिलाख, आदित्य, शिवकुमार धिमान, रवितोष त्रिपाठी, रिंकू जायसवाल, मुकेश मोदनवाल, शिव शंकर शुक्ला, पंकज श्रीवास्तव, मोहित वर्मा, संतोष मौर्य, अंजुमन आदि लोगों ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*