रायबरेली13सितम्बर24*क्विज कम्पटीशन सी. बी. एस. ई. बोर्ड के आदेशानुसार कालेज में कक्षा 6 से 12 के बच्चों के बीच कराया गया।
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर क्विज कम्पटीशन सी. बी. एस. ई. बोर्ड के आदेशानुसार कालेज में कक्षा 6 से 12 के बच्चों के बीच कराया गया। इस प्रश्नोत्तरी में कक्षा 7 के अक्षांश सिंह ने सभी बच्चों में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य कमल बाजपेयी तथा सभी अध्यापकों ने कक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने अक्षांश सिंह जिसने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए उस बच्चों को माला पहनकर आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को भावी अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने हेतु प्रेरणा दी। इस तरह के कंम्पटीशन से बच्चों में भी विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है। तथा बच्चों का मनोबल ऊंचा होता है। कॉलेज इस तरह की प्रतियोगिताएं करता रहता है। सभी अध्यापकों ने भी सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, मंजू सिंह, सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, राजकिशोर पाल, आदर्श शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, शालिनी सिंह, जय सिंह, ज्योति जायसवाल, ज्योति सिंह, फातिमा, साधना सिंह, रुचि सिंह, गर्विता सिंह, दिलीप गुप्ता, आलोक यादव, सहित सभी शिक्षक — शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*
अयोध्या5अक्टूबर24* रामलीला के मंच पर पुरोहित राजेश महाराज का हुआ भव्य स्वागत