रायबरेली13दिसम्बर23*दसवीं कक्षा के छात्र के अचानक गायब हो जाने से मचा हड़कंप
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के पूरे शीतल मजेरे सोथी के रहने वाले दसवीं कक्षा के छात्र के अचानक गायब हो जाने से हड़कंप मच गया। मामले में भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि, पुलिस को दी गई तहरीर में गायब हुए छात्र के पिता शशि कुमार ने बताया कि, उनका 16 वर्षीय पुत्र सौरभ यादव महराजगंज के अंबेडकर इंग्लिश मीडियम विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र है। विगत 12 दिसंबर 2023 को सुबह घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकाल था और उसके बाद घर नहीं लौटा।
इस पर घर वालों ने स्कूल और कोचिंग सेंटर व अन्य रिश्तेदारी नातेदारियों में संपर्क किया, तो जवाब मिला कि, वह यहां आया ही नहीं। परेशान होकर पिता ने थाने में अपने लड़के का हुलिया देते हुए गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई है।
कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, मामले में गुमशुदगी की सूचना मिली है गायक छात्र का शीघ्र पता लगाया जाएगा।
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….