मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर24अप्रैल24*क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का अयोजन किया गया*
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद मिर्जापुर में इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट, भुजवा की चौकी, मिर्जापुर द्वारा विगत माह में गोद लिए गए 101 टीबी मरीजों को पुनः द्वितीय चक्र का पोषण पोटली 24 अप्रैल 2024 को चार चक्रो में अपने विद्यालय प्रांगण में वितरित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में ट्रस्ट मैनेजर विजय कुमार द्वारा कहा गया कि मेरा उपरोक्त सहयोग आप सभी को पूरे इलाज अवधि तक उपलब्ध रहेगा, साथ ही साथ उन्होंने मरीज को आश्वस्त किया कि आप सभी के स्वास्थ्य संबधि लाभ हेतु मेरा अन्य संभव सहयोग भी सदैव उपलब्ध मिलेगा।
वही कार्यक्रम में उपस्थित क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उक्त सराहनीय सहयोग के लिए विभागीय स्तर से जारी प्रशस्ति पत्र, संस्था प्रबंधक विजय कुमार को देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया,
सतीश यादव द्वारा मरीजों को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से उपलब्ध सभी नि:शुल्क सुविधाओं की जानकारी देने के पश्चात उनसे अपील भी किया कि आप सभी अपने आस-पास किसी भी व्यक्ति को यदि टीबी के उपरोक्त बताए गए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें भी नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य करें,
जिससे कि हमारा देश 2025 तक टीबी से पूर्ण रूप में मुक्त स्थिति में आ सके।
उपरोक्त कार्यक्रम में टीबी विभाग के अवध बिहारी कुशवाहा, आकाश कुमार यादव, निरज कुमार, अनुराग कुमार, के साथ ही ट्रस्ट कार्यकर्ता संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने