मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर 7 अगस्त 2024*किसानों को बीज मिनी किट का वितरण*
क़ृषि विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में कैंप लगाकर किसानों को बीज मिनी किट का वितरण। मड़िहान मिर्जापुर विकास खण्ड पटेहरा कलां के कृषि बीज भंडार के द्बारा कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार ग्राम अमोइ में राम नगीना सिंह पटेल कृषि प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड पर कैंप लगाकर किसानों को किया गया बीज मिनी किट का वितरण। जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम अमोइ मड़िहान मिर्जापुर राम नगीना सिंह पटेल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड पर कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में कैंप लगाकर सम्मानित किसानों को मिनी बीज किट का वितरण, किया गया।सरकार के मनसूबे के अनुसार मोटे अन्नों के पैदावार को बढ़ाने के उपलक्ष्य में मोटे अनाज बाजरा, सामा,ज्वार, आदि मोटे अन्नो के मिनि किटों को किसानों में वितरण किया गया।वितरण के ,समय राम नगीना सिंह पटेल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के प्रोफेसर राजन सिंह पटेल, पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह, पूर्व पंचायत सदस्य श्रवण सिंह पटेल,कृषि एडीओ अनूज पटेल, कृषि बीज भण्डार इंचार्ज रमेश व सम्मानित किसान मौजूद रहे।
More Stories
भागलपुर23जून25*डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने किया राष्ट्रनायक को नमन,
मथुरा 23 जून 25 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त/चैकिंग*
मथुरा 23 जून 25*आगामी राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला 2025 हेतु पुलिस व्यवस्था*