July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा28अप्रैल2024*तमंचा लगाकर सर्राफा व्यवसाई से दस लाख से अधिक के गहनों की लूट

महोबा28अप्रैल2024*तमंचा लगाकर सर्राफा व्यवसाई से दस लाख से अधिक के गहनों की लूट

महोबा28अप्रैल2024*तमंचा लगाकर सर्राफा व्यवसाई से दस लाख से अधिक के गहनों की लूट

आटो रिक्शा से कुलपहाड़ घर जा रहा था व्यापारी
कोतवाली पुलिस जुटी बदमाशो की तलाश में

महोबा से अजय कुमार विश्वकर्मा यूपीआजतक

महोबा।जिले केअजनर बाजार दुकान बंद कर से कुलपहाड़ आटो रिक्शा से आ रहे सर्राफा से तमंचा लगाकर करीब दस लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात अज्ञात बदमाश लूट ले गए। रात्रि करीब 9बजे बेलाताल रेलवे पुल के पास हुई वारदात में रिवाल्वर दिखाकर रोक सोने चांदी के आभूषण से भरा बैग छीन कर भागे बाइक सवार बदमाशो की पुलिस तलाश में जुट गई है। कोतवाली कुलपहाड पहुंचे सराफा पीड़ित की शिकायत पर कुलपहाड़ पुलिस ने रात में ही कांबिंग की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका फिलहाल कुलपहाड़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है
कुलपहाड़ निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र प्रेम नारायण सोनी 46 वर्ष अजनर में सोने चांदी की दुकान किए है वह प्रतिदिन कुलपहाड़ से अजनर बस या ऑटो से आते जाते है शनिवार की रात जब पीड़ित राजेंद्र कुमार जैतपुर से कुलपहाड़ रात्रि में लगभग 9:00 बजे ऑटो से आ रहे थे रेलवे अंडर ब्रिज के पास मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने रिवाल्वर दिखाकर ऑटो जबरन रोक लिया और राजेंद्र कुमार का गहनों नकदी भरा वेग तथा मोबाइल छीन कर भाग गए घटना से डरा ऑटो चालक ऑटो कुलपहाड़ थाने में ले गया और घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नाकाबंदी की लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका घटना की सूचना पाकर पीड़ित के पारिवारिक लोगो ने भी अपने स्तर पर बदमाशों को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके बाद में रात्रि में 12:00 बजे घटना की तहरीर पीड़ित के भाई मनोज कुमार के द्वारा दी गई पीड़ित राजेंद्र ने बताया की बदमाश बैग न देने पर गोली मार देते उनके हाथ में रिवाल्वर देखकर अन्य लोग भी घबरा गए बैग में ढाई किलो चांदी,30 ग्राम सोने के बने हुए जेवर और नकद बीस हजार रुपए रखे थे मोबाइल भी बेग में रखा था
sho भास्कर मिश्रा ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है

इनसेट,,,,,

व्यापारी के साथ दूसरी बार वारदात, पुलिस खाली हाथ

सर्राफ राजेंद्र कुमार ने बताया कि 6 माह पूर्व अजनर में जब वह दुकान का ताला खोल रहा था तब बदमाश बैग उठाकर भाग खड़े हुए थे जिसमे साढ़े पांच लाख के सोने चांदी के जेवरात थे जिसकी शिकायत उन्होंने अजनर थाने में लिखित रूप से की थी लेकिन अजनर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद थे हो सकता है उन्ही बदमाशों द्वारा पुनः घटना को अंजाम दिया गया हो उनका कहना है कि डायल 112 की गाड़ी रेलवे अंडर ब्रिज और एस के महाविद्यालय की बीच रात्रि में गस्त करती तो बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम नहीं दिया गया होता
ऑटो चालक प्रदीप पाटकर निवासी महोबा ने बताया की बाइक सवार दोनो बदमाश मुंह पर नकाब बांधे थे और हाथ में रिवाल्वर लिए थे यदि हम गाड़ी न रोकते तो गोली मार देते। आटो चालक प्रदीप पाटकर महोबा डग्गा नंबर यूपी 95 टी 2995 की गाड़ी से घर जा रहा था। जिसे बाइक सवार बदमाशो ने ओवर टेक कर रोका था।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.