महाकुम्भनगर28जनवरी25**महाकुंभ में भारी भीड़ पहुंची, संगम से 15KM तक जाम:
*महाकुंभ में भारी भीड़ पहुंची, संगम से 15KM तक जाम:सुबह से अब तक 1.88 करोड़ लोगों ने स्नान किया, इलाके में हाई अलर्ट* महाकुंभ का आज 16वां दिन है। दोपहर 12 बजे तक 1.88 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक करीब 16.64 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
मौनी अमावस्या से एक दिन पहले श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए रातभर सभी विभागों के अफसरों ने कई राउंड मीटिंग की। भीड़ को कैसे संभालेंगे। सुरक्षा में क्या चुनौती आ रही है, उसका समाधान कैसे होगा। इन्हीं मुद्दों पर मंथन हुआ।
More Stories
नई दिल्ली17मई25*ट्रंप प्रशासन का विवादित प्रस्ताव: ग़ज़ा के 10 लाख फिलिस्तीनियों को लीबिया भेजने की योजना!*
*नई दिल्ली17मई25*तुर्की और पाकिस्तानी बिरादर इश्क़ आजकल अपनी मुहब्बत के सबसे ऊपर वाले पायदान पर है।*
*नई दिल्ली17मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*