मथुरा28फरवरी24*पत्नि के मोबाइल मे BF संग सेल्फी देख बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाया पति..
गुस्से मे जहर खाया, पत्नि ने भी उसी शीशी से किया जहर का सेवन
UP :मथुरा में मंगलवार को पति ने पत्नि के मोबाइल मे पत्नि के साथ उसके BF की सेल्फी देखी तो पति ने बेवफाई से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसी शीशी से पत्नी ने भी जहर का सेवन कर लिया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया कि पत्नी का किसी दूसरे युवक से अफेयर था। पति ने उसके मोबाइल में फोटो और वीडियो देख लिया था। इसे वह बर्दाश्त न कर सका।
घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड मार्ग स्थित गौड़ीय मठ के पास की है। यहां ओंकार अपनी मां, पत्नी सुनयना, बहन लक्ष्मी और पूजा के साथ रहता है। वह टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। दंपती में कई साल से क्लेश चल रहा है। मंगलवार को दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।
पहले पति फिर पत्नी ने जहर खा लिया।
झगड़े में ओंकार ने विषाक्त का सेवन कर लिया। परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। इसी समय पत्नी सुनयना ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे भी आनन फानन अस्पताल ले जाया गया। मां ने बताया कि बहू का दूसरे युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें