मथुरा28फरवरी24*पत्नि के मोबाइल मे BF संग सेल्फी देख बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाया पति..
गुस्से मे जहर खाया, पत्नि ने भी उसी शीशी से किया जहर का सेवन
UP :मथुरा में मंगलवार को पति ने पत्नि के मोबाइल मे पत्नि के साथ उसके BF की सेल्फी देखी तो पति ने बेवफाई से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसी शीशी से पत्नी ने भी जहर का सेवन कर लिया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया कि पत्नी का किसी दूसरे युवक से अफेयर था। पति ने उसके मोबाइल में फोटो और वीडियो देख लिया था। इसे वह बर्दाश्त न कर सका।
घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड मार्ग स्थित गौड़ीय मठ के पास की है। यहां ओंकार अपनी मां, पत्नी सुनयना, बहन लक्ष्मी और पूजा के साथ रहता है। वह टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। दंपती में कई साल से क्लेश चल रहा है। मंगलवार को दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।
पहले पति फिर पत्नी ने जहर खा लिया।
झगड़े में ओंकार ने विषाक्त का सेवन कर लिया। परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। इसी समय पत्नी सुनयना ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे भी आनन फानन अस्पताल ले जाया गया। मां ने बताया कि बहू का दूसरे युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा
More Stories
लखनऊ6जुलाई25*भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन: सीएम योगी*
पटना6जुलाई25*बिहार में SIR प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी, निर्वाचन आयोग ने अफवाहों को बताया भ्रामक
सहारनपुर6जुलाई25*थाना सरसावा पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार…*