मथुरा उत्तर प्रदेश
मथुरा27मार्च24*थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नगला बोहरा में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक ।
घटना उस समय की है जहा थाना हाईवे क्षेत्रांतर्गत श्यामबाबू अपने घर पर सो रहा था अचानक किसी कारण बस आग लग गई धीरे-धीरे आग इतनी बढ़ गई की घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया ।
पीड़ित द्वारा बताया गया कि घर में खाने के गेहूं भी जल कर राख हो गए एवं घर में खड़ी अपनी निजी बाइक एवं रिश्तेदारों की बाइक सहित सामान जल कर खाक हो गया जिसमे लगभग3 लाख का नुकसान बताया गया
जैसे ही आग की तेज लपटे उठी तो पूरे गांव के पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की तथा फायर ब्रिगेड को फोन किया फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर गांव वालों के सहयोग के साथ आग पर काबू पाया।
पीड़ित परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें