मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट युपी आजतक
मथुरा22मार्च24*आगरा व मथुरा जनपद के इनमियाँ 35000/-रुपये का वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।
*थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में जनपद मथुरा से 25,000/- रुपये व जनपद आगरा से 10,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अन्तर्राजीय लुटेरा/वाहन चोर/गैंगस्टर शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुआ घायल/गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल, एक अदद तमंचा .315 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में थाना कोतवाली व एसओजी टीम द्वारा आज दिनांक 21.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर माल गोदाम रोड़ पर जनपद मथुरा से 25,000/- रुपये व जनपद आगरा से 10,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अन्तर्राजीय लुटेरा/वाहन चोर/गैंगस्टर शातिर बदमाश जाहुल मेव पुत्र जसमाइल उर्फ जसल्ला उर्फ जसभाव उर्फ इस्माइल निवासी वैराकी बास थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुआ घायल/गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल, एक अदद तमंचा .315 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया तथा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त के विरुद्ध अलग-अलग राज्यों के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी आदि के 14 मुकदमे पंजीकृत हैं ।
More Stories
हरियाणा 27अप्रैल25 विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
हरिद्वार 27अप्रैल25धामी सरकार ने कुंभ मेले के लिए कमर कसी।…*
नई दिल्ली27अप्रैल25मोदी फायर नही वाइल्ड फायर हैं.