November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा17फरवरी24*बिना कारण 30 परिवारों की काटी बिजली, पीड़ितों ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन*

मथुरा17फरवरी24*बिना कारण 30 परिवारों की काटी बिजली, पीड़ितों ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन*

मथुरा17फरवरी24*बिना कारण 30 परिवारों की काटी बिजली, पीड़ितों ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन*

वृंदावन। विद्युत निगम ने गोपेश्वर मंदिर मार्ग स्थित श्रीराधागोपाल मंदिर (ग्वालियर मंदिर) में रह रहे लगभग 30 परिवारों की बिजली आपूर्ति बृहस्पतिवार रात से बंद कर दी। 24 घंटे से बिजली न मिलने से परेशान लोगों ने शुक्रवार को रंगजी बगीचा बिजलीघर पर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया और ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार दोपहर को ग्वालियर मंदिर में रह रहे दो दर्जन से अधिक लोगों ने रंगजी बगीचा बिजलीघर पर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया है।उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात से बिना किसी कारण बताए बिजली आपूर्ति बंद कर दी है।जिससे लोगों ने रात अंधकार में बिताई। बच्चे,महिलाएं और बुजुर्गों को सबसे बिजली न होने से परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि उनके बिजली कनेक्शन पुराने होने के साथ ही बिजली बिल का भुगतान भी कर रहे हैं। उन्होंने एसडीओ से मांग की है कि उनके घरों की बिजली क्यों काटी गई है। कारण बताते हुए बिजली आपूर्ति दी जाए। विद्युत एसई सुरेशचंद रावत ने बताया कि ग्वालियर मंदिर में अवैध रूप से कुछ लोग रह रहे हैं। मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर उनकी बिजलीn काटी गई है।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी की रिपोर्ट यूपी आजतक

Taza Khabar