मथुरा13दिसम्बर24*ग्यारह वर्ष के बच्चे की पहल पर बीमार गाए का हुआ उपचार
लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक से
मथुरा । शुक्रवार को कांसकिला कृष्ण गंगाघाट मथुरा यमुना तट पर यूपी आजतक की रिपोर्टर लक्ष्मी शर्मा के बेटे सिद्धार्थ शर्मा को एक गाए बीमार हालत में पड़ी दिखाई दी। उसने तत्काल लक्ष्मी शर्मा को अवगत कराया मीडिया कर्मी लक्ष्मी शर्मा ने घटना की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता पशु चिकित्सक पिंकू सिंह को घटना की जानकारी दी। पिंकू सिंह तत्परता से बीमार गाए के पास पहुंचे और उसका उपचार करना शुरू कर दिया। उपचार मिलते ही गाय को काफी राहत महसूस होने लगी और वह खड़ी होकर चलने लगी। घटना स्थल पर मौजूद बृजेश अग्रवाल,पंकज यादव ने पशु चिकित्सक और मीडिया कर्मी लक्ष्मी शर्मा की भूर-भूर प्रशंसा की। पशु चिकित्सक पिंकू सिंह ने कहा कि वह पूरे जनपद मथुरा में बीमार पशु गाए और स्वानों की निशुल्क सेवा करने का कार्य करते है। कोई भी व्यक्ति उनके मोबाइल नंबर 08395838518 पर सूचना कर सकता है। वह तत्परता से सेवा में हाजिर होंगे
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*