मथुरा02सितम्बर24*गौ माता कचरा खाने को मजबूर
मथुरा से जाकिर अली की रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा*गौ माता को दूसरे लोगों से बचाया तो जाता है परंतु उनका खाने का कोई सही समाधान,कोई सही सुविधा कहीं भी नहीं होती है। इस विषय पर कोई ध्यान नहीं देता, लोगों से बचाया जाता है केवल लेकिन उनका जीवन जीने के लिए खाने का प्रबंध कहीं भी नहीं। जितने भी गौ रक्षा दल है केवल उनके नाम पर काम करते हैं, लेकिन खिलाने का प्रबंध कहीं दूर-दूर तक नहीं। यही गलती नगर निगम की है। आनंदपुरी मथुरा में एक बहुत बड़ा कचरा का ढेर है परंतु सफाई का कोई नमोनिशान नहीं और गायों को मजबूरन कचरा खाना पड़ रहा है तो इसे जल्द से जल्द गौ रक्षक दल इस पर कार्य करें, गायों के खाने-पीने का एक अच्छा प्रबंध हो, दूसरा नगर निगम ऐसे कचरो के ढेरो को हटाए जिसकी वजह से गायों को कचरा खाने को मिलता है। यदि होगा नहीं कचरा तो गाय कैसे खाएगी।
मथुरा से मुहम्मद जाकिर अली की रिपोर्ट

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह