मथुरा02सितम्बर24*गौ माता कचरा खाने को मजबूर
मथुरा से जाकिर अली की रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा*गौ माता को दूसरे लोगों से बचाया तो जाता है परंतु उनका खाने का कोई सही समाधान,कोई सही सुविधा कहीं भी नहीं होती है। इस विषय पर कोई ध्यान नहीं देता, लोगों से बचाया जाता है केवल लेकिन उनका जीवन जीने के लिए खाने का प्रबंध कहीं भी नहीं। जितने भी गौ रक्षा दल है केवल उनके नाम पर काम करते हैं, लेकिन खिलाने का प्रबंध कहीं दूर-दूर तक नहीं। यही गलती नगर निगम की है। आनंदपुरी मथुरा में एक बहुत बड़ा कचरा का ढेर है परंतु सफाई का कोई नमोनिशान नहीं और गायों को मजबूरन कचरा खाना पड़ रहा है तो इसे जल्द से जल्द गौ रक्षक दल इस पर कार्य करें, गायों के खाने-पीने का एक अच्छा प्रबंध हो, दूसरा नगर निगम ऐसे कचरो के ढेरो को हटाए जिसकी वजह से गायों को कचरा खाने को मिलता है। यदि होगा नहीं कचरा तो गाय कैसे खाएगी।
मथुरा से मुहम्मद जाकिर अली की रिपोर्ट
More Stories
लखीमपुर18अक्टूबर 25*तिकुनियां क्षेत्र से पकड़ा गया आदमखोर लैपर्ड
शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
नई दिल्ली 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*