मथुरा 2 जून 25*थाना छाता पुलिस ने महिला से छेडछाड़ के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि थाना छाता पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.06.2025 को समय करीब 19.15 बजे महिला से छेडछाड़ करने वाले एक नफर अभियुक्त मनीष पुत्र नथोली निवासी मौहल्ला जाटव जादौन कस्बा व थाना छाता मथुरा को उसके घर/मसकन से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त थाना छाता के मु0अ0सं0 256/25 धारा 76/191(2)/115(2)/333/351/352(2) बीएनएस में वांछित चल रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
मनीष पुत्र नथोली निवासी मौहल्ला जाटव जादौन कस्बा व थाना छाता मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
अभियुक्त का घर मौहल्ला जाटव जादौन कस्बा छाता दिनांक 01.06.25 समय करीब 19.15 बजे ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त-*
मु0अ0सं0 256/25 धारा 76/191(2)/115(2)/333/351/352(2) बीएनएस थाना छाता जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री साहिल हसन थाना छाता मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री अक्षय कुमार थाना छाता मथुरा ।
4.म0उ0नि0 शकुन वेदवान थाना छाता मथुरा ।

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग