मथुरा 10 अगस्त 2023* नौहझील ब्लाक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिनेश कुमार के द्वारा पाँच प्राण की शपथ दिलाई गई।
मथुरा से संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक
आज दिनांक 10 अगस्त 2023 को जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र मथुरा श्रीमान श्री यतेंद्र सिंह जी के निर्देशानुसार नौहझील ब्लाक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिनेश कुमार के द्वारा, गांव हसनपुर में श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल में चल रहे कौशल विकास केंद्र पर, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे, मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पाँच प्राण की शपथ दिलाई गई जिसमें युवा /युवती ने भाग लिया साथ मे श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक श्री अजीत सिंह जी व मथुरा भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा रिंकू वर्मा उपस्थित रहे।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*