मऊरानीपुर । ग्राम बरुआमाफ निवासी संजू देवी कुशवाहा ने बताया कि पात्र होने के बाद भी उज्ज्वला योजना अंतर्गत अभी तक गैस सिलेंडर व चूल्हा नही मिला है। जिससे मजबूरन लकड़ी कंडों के सहारे मजबूरी में घर का भोजन पका पा रहे है।
मऊरानीपुर । ग्राम बरुआमाफ में लगा सौ केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर में आई खराबी के चलते ग्रामवासी अंधेरे में रहने को मजबूर है। शिवदयाल कुशवाहा, दयाराम कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, चंद्रभान कुशवाहा, आशाराम आर्य, टंटू अहिरवार, खचौरेलाल आदि ने ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत ढ़करवारा से लेकर पठा तक डेढ़ किलोमीटर लंबी पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क किनारे नालियां नही बनी होने से तथा सड़क की वर्षों से मरम्मत नही होने के से बरसाती पानी बीच रास्ते में भर रहा है। जिससे सड़क एक पखवाड़े से अधिक समय से कीचड़ युक्त बनी रहने से ग्रामीणों को वाहन निकालना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। ढ़करवारा प्रधान अशोक कुशवाहा ने बताया कि राशन विक्रेता व पूर्व माध्यमिक विद्यालय से लेकर कुडार नदी तक एक तरफ बनी नाली पर मुहल्ले के लोगों उसे पाट कर अबैध कब्जा कर लेने से बरसाती पानी बीच सड़क पर भरने से पीडब्ल्यू की सड़क दलदल बनी हुई है। उन्होंने संबंधित विभाग से अतिक्रमण हटवाने के साथ सड़क की मरम्मत व रिपटा की उंचाई बढ़ाए जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर । ग्राम भंड़रा के नरसिंह भगवान मंदिर परिसर में नाग पंचमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। वही नाग पंचमी के दिन सपेरों के गांव गांव जाकर नाग देवता के दर्शन लोगों को कराए। जिससे लोगों ने अपनी श्रद्धा अनुसार चढ़ावा चढ़ा कर नाग देवता की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश महाराज ने बताया की नाग पंचमी के दिन हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार नाग देवता की पूजा करना विशेष शुभ माना जाता है।
मऊरानीपुर।। सावन के महीना के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेक जगह धार्मिक आयोजन व शिवाचर्य का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे चलते ग्राम बरुआमाफ में दयाराम कुशवाहा के आवास पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महामृत्युंजय जाप, शिवार्चन आदि का धार्मिक आयोजन वैदिक मंत्रों के साथ किया जा रहा है।
मऊरानीपुर । माध्यमिक विद्यालय नयागांव के प्रांगण में प्रधान साधूराम अहिरवार की अध्यक्षता में सिटीजन चार्टर की खुली बैठक आहूत की गई। जिसमें एडीओ पंचायत महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि गांव में प्रधान के आरक्षण अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति मेरिट के आधार पर होनी है। जो भी कंप्यूटर ऑपरेटर बनना चाहता है। वह ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर, एवं जिला स्तर पर फार्म जमा कर सकता है। संचालन रोजगार सेवक अमरचंद कुशवाहा ने किया। इस दौरन पंचायत के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
पंजाब09दिसम्बर24*66 किलो अफीम मामले में तीसरा आरोपी तरसेम सिंह काबू,
पंजाब09दिसम्बर24*भगवती क्रिकेट कल्ब द्वारा तीसरा ट्रूनामैंट करवाया गया