मऊगंज17अप्रैल2025*संवेदनशील भाजपा सरकार के शासनकाल में पुलिस की गुंडागर्दी…
मऊगंज में हुई घटना ने जनता को कर दिया चिंतित..
थाना प्रभारी की पत्रकार मामले में सतर्कता और सजगता काबिले तारीफ है..
इतनी ही सजकता और सतर्कता अपराधियों पर भी होती तो गड़रा जैसे कांड में नहीं शहीद होता पुलिसकर्मी..!
आम जनता की सुरक्षा मध्य प्रदेश में जिस पुलिस के कंधों पर सौंपी गई है, जब वही खुल्लेआम गुंडागर्दी करने पर उतारू हो जाए तो फिर जनता न्याय मांगने किसके शरण में जाएगी। विंध्य क्षेत्र से भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला की असरकारक मौजूदगी के बाद भी विंध्य में पुलिस पूरी तरह बेलगाम होकर वर्दी की गर्मी दिखा रही है। बीते दिन मऊगंज में नइगढ़ी थाना प्रभारी का पुलिसिया रौब जनता के सामने आ गया है। जहां पहले कई बार अपने कारनामो से लाइन अटैच होकर पुलिस की सरेआम किरकिरी करवा दी है, तो वही बीते दिन पत्रकार को तस्कर के इशारे पर अपराधी की तरह उठाकर पुलिस अपनी गुंडागर्दी का बखान खुद कर रही है।मऊगंज में पत्रकार और वर्तमान विधायक को गाली गलौज करने का थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर का कारनामा भी सुर्खियां बटोर रहा है।
यह सबकुछ ठीक है लेकिन जिस तरीके से टीआई व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं, उससे पुलिसिंग पर सवाल तो जरूर खड़े होने लगे हैं। तो क्या मऊगंज की पुलिस भी वर्दी में गुंडागर्दी कर रही है। जितनी तत्परता और सजगता से नईगढी थाना प्रभारी एक पत्रकार को सरेआम अपनी गाड़ी में जबरन बैठाकर ले जाते हैं काश उतनी सतर्कता अपराधियों पर भी करें तो पुलिस की छवि भी बची रहेगी और अपराधियों में खौफ भी बना रहेगा और गड़रा जैसे सामूहिक हत्याकांड में कोई पुलिस कर्मी और आम जनता की हत्या नहीं होगी। इसी तरह के थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली से आए दिन अपराधियों को संरक्षण मिलता है और क्षेत्र में अपराध की बाढ़ सी आ जाती है।संवेदनशील भाजपा सरकार के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बेलगाम होती पुलिसिंग पर आखिर कब गौर करते हुए कड़ा संदेश देने का जनहितैषी काम करेंगे।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।