मंगलौर12अगस्त24*करतार सिंह भड़ाना की नीतियों का अनुसरण करते हुए निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने मनाया जन्मदिन
एंकर , मंगलौर के गुरुकुल नारसन में करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में करतार सिंह भड़ाना की नीतियों का अनुसरण करते हुए गंगा पूजा कर संतो का आशीर्वाद प्राप्त कर हवन पूजन में शामिल हुए यह हवन गुरुकुल नारसन में कराया गया जिसमें काफी संख्या में लोग संलिप्त हुए
इस दौरान गौरव भारद्वाज को सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक भेंट कर आशीर्वाद दिया गया वही भगतिमय और सदन्तिकी कि और अग्रसित रहे मंगलौर विधानाभा से उपचुनाव के दौरान भाजपा के प्रत्याशी रहे करतार सिंह भड़ाना की नीतियों और कुरीतियों पर चलने की बात कही साथ जनता के विश्वास पर खरे उतरते की बात भी कही उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो वह उनके साथ है और उनके सामने आने वाली हर कठिनाई को हल करने का भरपूर प्रयास भी करेंगे
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*