(भागलपुरबिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक)
भागलपुर13जनवरी25*लड़की की साथ किया 03 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म
भागलपुर शाहकुंड के मुख्य बाजार स्थित पहाड़ पर प्रेमी संग घूमने गई लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शाहकुंड थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया है.घटना देर शाम की है.बताया जा रहा कि, शाहकुंड पहाड़ पर प्रेमी के साथ लड़की घूमने गई थी इसी दौरान तीन युवक ने प्रेमी को बंधक बना लिया और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।प्रेमी के विरोध करने पर मारपीट कर मोबाइल और पैसा छीन लिया।घटना को अंजाम देकर तीनों फरार हो गया. प्रेमीजोड़ो ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शाहकुंड थाना का घेराव कर हंगामा किया.पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था।
लेकिन कुछ लोगों ने थाना से छुड़ा लिया। इसके बाद काफी हंगामा शुरू हो गया।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*