भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर10सितम्बर24*बाथ थाना अंतर्गत 03 व्यक्तियों को चोरी की 04 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
बाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले सदानंद सिंह की मोटरसाईकिल उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी।इस संबंध में बाथ थाना कांड सं0-112/24 पंजीकृत कर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिल सहित कुल-06 (छः) मोटरसाईकिल चोरी/अवैध को बरामद किया गया जिसमें से 04 मोटरसाईकिल को जब्त किया गया तथा बरामद 02 मोटरसाईकिल की जाँच व सत्यापन किया जा रहा है।
घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-नीतीश कुमार, पे०-सुबोध मंडल,छोटू कुमार, पे०-बिट्ठल कुमार सिंह, दोनों सा०-खानपुर इंग्लिश 03. मनीष कुमार, पे०-निलमणी यादव, सा०-पनसल्ला पासवान टोला, सभी थाना-बाथ, जिला-भागलपुर।नीतीश कुमार का आपराधिक इतिहास :-सुलतानगंज थाना द्वारा शराब मामले में एक बार जेल जा चुका है।बरामदगी :-मोटरसाईकिल – 06,मोबाईल-02,छापेमारी दल की विवरणी :-पु०अ०नि० कन्हैया कुमार झा, थानाध्यक्ष, बाथ थाना,पु०अ०नि० सूरज सिंह, अनुसंधानकर्ता, बाथ थाना,पु०अ०नि० सुबोध कुमार मंडल, बाथ थाना,पु०अ०नि० रामनाथ भगत, बाथ थाना,स०अ०नि० जयपाल राय, बाथ थाना, सशस्त्र बल, बाथ थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*भारी वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा कराने हेतु कलेक्टर ने चेक प्वाइंट किए निर्धारित
गोण्डा5अक्टूबर24*जन्म दिन की बधाई देने जा रहे चार युवकों की बुलेरो कार पेड़ से टकराईं, मौत*
शामली5अक्टूबर24*12वीं की टॉपर छात्रा को शामली डीएम बनाया गया।*