भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर10अक्टूबर24*मां जगदंबा को आज का भोग का आयोजन बड़े ही श्रद्धा पूर्वक रूप से मां को चढ़ाया गया।
भागलपुर बिहार में आज सातवीं पूजा के दिन युवक संघ की 4120 भेद, जो कि इस बार भी नई तरह का पंडाल का रूप देखकर लाए हैं, और साथ ही पूजा को मां दुर्गा का भोग के लिए लगे हैं कतार में, और मां जगदंबा को आज के भोग का आयोजन बड़े ही श्रद्धा पूर्वक रूप से मां को चढ़ाया गया, और आरती करके बड़ा ही मनोरम दृश्य युवक संघ के पंडाल का और मां जगदंबा की प्रतिमा का देखने को नजर आया।
More Stories
बाराबंकी10दिसम्बर24*टीआई के फटकारने के बाद बस परिचालक की संदिग्ध मौत
बाराबंकी10दिसम्बर24*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना
कौशाम्बी10दिसम्बर24*दौलत के अंधे दो पुत्रों के बीच बटवारे को लेकर रुकी माँ की अंतिम यात्रा*