भरथना इटावा 18 अगस्त*
घर की छत पर सो रहे परिजनों के दौरान दरवाजे से घुसे अज्ञात बदमाश जेवरात सहित 30 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तुरैया गांव में मंगलवार की रात के दौरान गांव निवासी इंदल सिंह के घर मे घुसकर अज्ञात बदमाशो में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।पीड़ित गृहस्वामी इंदल सिंह ने घटना के संबंध में डायल 112 पुलिस को सूचना दी,बाद में कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में सोने की दो जोड़ी झुमकी,एक जोड़ी बाला,चांदी की चार करधनी व 30 हजार रुपये की नगदी चोरी होने की जानकारी दी। गृहस्वामी के पुत्र अजय ने बताया कि मंगलवार की रात को बिजली चले जाने पर लगभग 1 बजे के बाद हम सब घर की छत पर जाकर सो गए,घर के दरवाजे पर सो रहे पिता भी थोड़ी देर बाद छत पर आ गए,सुबह करीब 5 बजे पिता जब नीचे गए तो देखा कमरे में रखा संदूक का सामान बिखरा पड़ा था, पीड़ित ने घर के मुख्य दरवाजे से बदमाशो के घुसने की आशंका जताते हुए लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान होने की जानकारी दी।पुलिस द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
कौशाम्बी22सितंबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश की खास खबरें
कौशाम्बी22सितम्बर23*सरसवा ब्लाक के अलवारा गांव के जन चौपाल में दी गई योजनाओं की जानकारी*
कौशाम्बी22सितम्बर23*हिंदू जागरण मंच के ब्लॉक कार्यालय का सोलर पैनल खोल ले गए चोर*